पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं की लिस्ट में शुमार शाहजहां शेख के घर बुधवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है.जांच एजेंसी ईडी ने ये छापेमारी राशन घोटाले के संबंध में की है.ईडी ने छापेमारी में इस बार किसी गलती को ना दोहराते हुए बहुत ही सावधानी पूर्वक टीएमसी नेता के घर पर जांच की है.दरअसल,5 जनवरी को भी ईडी जांच के लिए शाहजहां शेख के घर पहुंची थी, तब ईडी की टीम पर हमला हो गया था,हमले के वक्त जांच एजेंसी ईडी के साथ बंगाल पुलिस बल भी था, लेकिन हमले के बाद भी जांच एजेंसी को राज्य पुलिस का कोई सहयोग नही प्राप्त हुआ था।
Read More:UPPCS 2023 के नतीजे घोषित,Top 10 में किसने मारी बाज़ी,यहाँ देखिए पूरी लिस्ट…
ED ने की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी की है और की गई छापेमारी में अपनी जांच का उद्देश्य भी पूरा किया है। वहीं पिछली बार छापेमारी के दौरन शेख के समर्थकों ने ED की टीम पर हमला कर दिया था,लेकिन इस बार जांच एजेंसी सीआरपीएफ की बड़ी फोर्स के साथ गई थी,क्योंकि पिछली बार शेख के समर्थकों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था,जिसकी वजह से कई अधिकारी घायल हो गए थे।
Read More:सर्प के काटने से महिला किसान की मौत, झाड़ फूंक में लगे रहे परिजन…
वहीं दूसरी बार ईडी की टीम पूरी सतर्कता के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ उनके आवास पहुंची,जिसमें सीआरपीएफ की 24 गाड़ियों में भारी तादाद वाली सुरक्षा फोर्स के साथ टीएमसी के इस बड़े नेता के घर छापेमारी हुई।आपको बता दें कि,टीएमसी नेता शाहजहां के ऊपर राशन वितरण में घोटाला करने का आरोप है,इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच ईडी के पास है और जानकारी के मुताबिक शेख शाहजहां ममता सरकार के राज्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी हैं।इससे पहले पेश मामले में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में भी इनकी गिरफ्तारी हो चुकी है।
Read More:’इंडिया’ गठबंधन को ममता ने दिया बड़ा झटका,अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का कर दिया ऐलान
छापेमारी में कुछ बरामद नहीं हुआ
सूत्रों के मुताबिक ईडी को ज्योतिप्रिय की लिखी एक चिट्ठी प्राप्त हुई थी,जिसमें पैसे के लेन देन की डिटेल थी और इसी चिट्ठी के आधार पर ईडी की टीम ने आज टीएमसी नेता शेख शाहजहां के ठिकाने पर दूसरी बार छापेमारी की जिसके बाद पता चला कि इस छापेमारी में भी अभी तक कुछ नहीं प्राप्त हुआ है,घर की आलमारी पूरी तरह खाली दिखी।ऐसे में ईडी को शक है कि,टीएमसी नेता घर से गहनें-जेवरात,जरुरी दस्तावेज और रुपये लेकर परिवार के साथ पहले ही फरार हो गए हैं।