Uddhav Thackeray: लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरणों के लिए मतदान हो चुके है. अब पूरे देश की नजर सिर्फ नतीजों पर है. इस बीच नतीजे आने से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे को नोटिस भेजा गया है. दरअसल, चुनाव आयोग को उद्धव ठाकरे ने मुंबई में धीमी गति से मतदान के लिए जिम्मेदार ठहराया था. अब जाकर चुनाव आयोग ने इस बात पर संज्ञान लिया है. बता दे कि 30 मई के दिन चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस भेजा गया था.
Read More: CM योगी ने बच्चे को खीर खिलाकर कराया अन्नप्राशन, दिया आशीर्वाद और उपहार
राजीव कुमार ने क्या कहा ?
आपको बता दे कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए टॉप के नेताओं को नोटिस जारी किया, कई के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज कीं और शीर्ष अधिकारियों का तबादला भी किया. चुनाव आयोग ने 18वें लोकसभा चुनाव के दौरान मिलीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी 14 शिकायतों पर कार्रवाई की है, जिसके परिणामस्वरूप 13 नोटिस जारी किए गए है, छह पर निन्दा की गई और तीन पर अस्थायी चुनाव प्रचार प्रतिबंध लगाए गए.
Read More: पहले सीजन ने लोगों को बनाया दीवाना,मेकर्स ने किया Heeramandi season 2 का ऐलान
चुनाव आयोग किन मामलों पर संज्ञान लिया
बताते चले कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस और आदेशों के अनुसार, चुनाव आयोग ने एमसीसी के 14 मामलों को सीधे तौर पर लिया और उनमें से 13 में नोटिस जारी किए. एक मामले में, चुनाव आयोग ने बीआरएस की शिकायत के आधार पर 26 अप्रैल को कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मंत्री कोंडा सुरेखा को नोटिस जारी किए बिना सीधे तौर पर फटकार लगाई. चुनाव आयोग ने पाया कि सुरेखा ने व्यक्तिगत हमले करने और अपुष्ट आरोप लगाने के खिलाफ एमसीसी प्रावधानों का उल्लंघन किया था, जब उन्होंने बीआरएस नेता केटी रामा राव पर “फोन टैपिंग” का आरोप लगाया था.
Read More: नतीजों से पहले Himachal की राजनीति में बड़ा उलटफेर,3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार
14 मामलों में से पांच बीजेपी नेताओं के उल्लंघन से संबंधित
यहां आपको बता दे कि 14 मामलों में से पांच बीजेपी नेताओं के उल्लंघन से संबंधित थे, चार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ और एक-एक टीडीपी, आप, वाईएसआरसीपी, बीआरएस और टीएमसी के खिलाफ था. 14 में से, चुनाव आयोग को अभी भी यह सार्वजनिक करना बाकी है कि क्या उसने तीन मामलों में कोई कार्रवाई की है – 5 अप्रैल को दिल्ली की मंत्री आतिशी को एक नोटिस और 18 मई को बीजेपी पश्चिम बंगाल प्रमुख सुकांत मजूमदार को दो नोटिस.
Read More: दिग्विजय सिंह ने फिर उठाए EVM पर सवाल,बोले ‘BJP 300 पार तो वो जनता का वोट नही’