Bihar Assembly Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं अब चुनाव आयोग ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि बूथ लेवल पर एजेंटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
200 से ज़्यादा एजेंटों को ट्रेनिंग दे रहा आयोग
निर्वाचन आयोग राज्य के 200 से ज़्यादा बूथ लेवल एजेंटों (BLAs) को ट्रेनिंग दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आज बूथ लेवल एजेंट दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
2 मई से होगी EVM की जांच
इसके अलावा चुनाव आयोग ने ईवीएम की जांच की तैयारी शुरू कर दी है। 2 मई से 30 जून तक हैदराबाद के इंजीनियरों के टीम सभी जिलों के वेयर हाउस में रखी ईवीएम और वीवीपैट की जांच करेगी। खराब मशीनों को हटाया जाएगा।
पोलिंग स्टेशन पर घटाई जाएगी मतदाताओं की संख्या
बीते दिनों चुनाव आयोग ने पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या घटाने का निर्णय भी लिया। इसके मुताबिक अब हर पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या को 1500 से घटाकर 1200 कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाना है।
पूरे देश में लागू होगा नया नियम
पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या घटाने को निर्णय पूरे देश में लागू होगा। इसकी शुरूआत बिहार विधानसभा चुनाव से होगी। इससे मतदाता लंबी लंबी कतारों में खड़े होने से बच सकेंगे।
बिहार में कब होंगे चुनाव?
बिहार की 243 सीटों पर इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। नीतीश सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ था। NDA की नीतीश सरकार का कार्यकाल इस साल 2025 में 22 नवंबर तक है। इससे पहले ही राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे।
ये भी पढ़ें: CM फेस पर नहीं बनी बात, फिर RJD-कांग्रेस की बैठक में क्या हुआ?