Earthquake In Khandwa Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खंडवा में आज भूकंप( Earthquak) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप (Earthquak) की तीव्रता 3.6 मापी गई है। वहीं भूकंप(Earthquak) के झटके आज यानी शुक्रवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर महसूस किए गए। सुबह भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर आ निकल गए है। हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Read more : आज का राशिफल: 21 June-2024 ,aaj-ka-rashifal- 21-06-2024
मध्यप्रदेश के खंडवा में भूकंप के झटके
शनल सेंटर पर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, खंडवा (Khandwa) में शुक्रवार (21 जून) की सुबह लगभग 9 बजकर 4 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इसका केंद्र जमीन की गहराई में लगभग 10 किलोमीटर अंदर था। इसकी जानकारी एनसीएस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की है। साथ ही बता दें कि खंडवा जिला भूकंप के प्रति संवेदनशील क्षेत्र में शामिल है। 20 साल पहले पूर्व पंधाना तहसील के बागमार , टाकली संहिता आसपास के क्षेत्र में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे।
Read more : मुजफ्फरपुर के अलावा बिहार के इन चार शहरों में चलेगी मेट्रो, खुलेंगे नौकरी के द्वार..
क्या होता है रिक्टर स्केल..
भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं। जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते है।भूकंप के समय भूमि में हुई कंपन को रिक्टर स्केल या मैग्नीट्यूड कहा जाता है। रिक्टर स्केल का पूरा नाम रिक्टर परिणाम परीक्षण ( रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल ) है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर जितनी ज्यादा होती है,
भूमि में उतना ही अधिक कंपन होता है। जैसे-जैसे भूकंप की तीव्रता बढ़ती है नुकसान भी ज्यादा होता है। जैसे रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता वाला भूकंप ज्यादा नुकसान करेगा। वहीं 3 या 4 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होगा।
Read more : डिप्रेशन ने ली इस भारतीय क्रिकेटर की जान,क्रिकेट जगत में पसरा मातम..
भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए-
- घर के अंदर: अगर आप घर के अंदर हैं तो भूकंप के दौरान क्या करना है, यहां बताया गया है।
- अंदर रहें और अपने सिर व गर्दन को बेड, डेस्क या टेबल के नीचे ढक लें।
- आप जहां छिपे हैं, वहां किसी चीज को पकड़ें और तब तक वहां रहें जब तक कि भूकंप रुन न जाए।
- भारी वस्तुओं, दरवाजों और खिड़कियों से दूर रहें।
- अगर आपको अपने सिर को ढकने के लिए कोई चीज नहीं मिलती है, तो किसी दीवार के सहारे खड़े हो जाएं।