राजस्थानः राजस्थान के कई इलाकों मे शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला केंद्र श्रीगंगानगर रहा वही दूसरा भूकंप का केंद्र राजधानी जयपुर रहा। जयपुर में भूकंप की दहशत से सहमें लोग घर से बाहर निकलें। कई शहरों में दरवाजे-खिड़कियां खड़खड़ाने लगीं । ” नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ” की वेबसाइट के मुताबिक भूकंप सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर 4.5 तीव्रता से आया। इसके अलावा मणिपुर के उखरुल शहर में सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर 3.5 तीव्रता की गति से भूकंप आया।
भूकंप की डर से सहमे लोग निकल घर से बाहरः
शुक्रवार को राजस्थान मे सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला केंन्द्र श्रीगंगानगर रहा। जिसके बाद दूसरा शहर राजधानी जयपुर रहा। श्रीगंगानगर ,जयपुर , भरतपुर , अलवर , दौसा समेत प्रदेश के 8 जिलों के लोग भूकंप की हदशत में आ गए है। इन जिलों में करीब सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप के झटकों से लोग घबरा गए , और अपने घरों से लोग बाहर निकलकर आ गए। पुलिस कंट्रोल रुम ने कहा कि किसी भी तरह की कोई जानमाल का नुकसान या संपत्ति के नुकसान की कोई तत्काल सूचना नही है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 से मापी गई थी।
एक घंटे के भीतर तीन बार महसूस हुए झटकेः
शुक्रवार सुबह श्रीगंगानगर ,जयपुर समेत कई जिलों के भूकंप के झटको से लोग घबरायायें हुए है। जयपुर में भूकंप के झटकों से घरों मे सो रहे लोगों की नींद उड़ गई। घरों , कॉलोनियो , और इमारतों मे रहने वाले लोग बाहर निकलकर आ गए। दहशत से कोई इधर- उधर जान बचाने के लिए भागता रहा।
बता दें कि ” नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ” के मुताबिक भूकंप के झटके काफी तेज थे, जिससे लोग घबरा गए। जिसके बाद हर कोई अपना घर छोड़ता भागता दिखा। भूकंप का मुख्य केंन्द्र श्रीगंगानगर और जयपुर रहा, जहां पर भूकंप के सबसे तेज झटके महसूस किए गए। हालॉकि पुलिस के मुताबिक किसी तरह का कोई जानमाल व संपत्ति का नुकसान नही हुआ है।
Read more: आलिया ने शबाना आज़मी के साथ काम करने का शेयर किया अनुभव…
मणिपुर मे भी महसूस हुए भूकंप के झटकेः
राजस्थान के जयपुर के साथ- साथ शुक्रवार को सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर मणिपुर के उखरुल शहर मे भूकंप के झटके महसूस किए गए। मणिपुर में भूकंप 3.5 की तीव्रता की गति से आया। भूकंप के झटके से लोग वहां भी दहशत मे आ गए है। फिलहाल यहां भी भूकंप के झटको से किसी तरह की कोई जानमाल व संपत्ति का नुकसान नही हुआ है।
भूकंप के झटकों से कैसे बचेंः
भूकंप के झटकों से कैसे बचें, जानिएं यहां क्लिक कर
यदि आप घर के बाहर हों तो जहां हों वहां से आप न हिलें। ध्यान रखें कि आप बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों तथा बिजली/टेलीफोन आदि की तारों आदि से दूर रहें। यदि आप किसी खुली जगह पर हों तो वहां तब तक रुके रहें जब तक कि भूकंप के झटको का कंपन न रुक जाएं। सबसे बड़ा खतरा बिल्डिंग के बाहर, निकास द्वारों तथा इसकी बाहरी दीवारों के पास होता है।