Alert For Earth:कनाडा से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल यहां एक दिन में 2000 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये मामला कनाडा के तट के पास वैंकूवर द्वीप के विक्टोरिया हार्बर में इस महीने की शुरुआत में ही 24 घंटों में पूरे 2000 भूकंप आये! हालांकि इन भूकंपों से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन फिर भी ये मामला हैरान कर देने वाला है। वहीं इस भूकंप के झटके के बाद से वैज्ञानिक सतर्क हो गए, जिसके बाद जांच करने पर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसके बारें में जानकर आपके भीपैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Read more : CJI चंद्रचूड़ को 600 से भी ज्यादा वकीलों ने लिखी चिट्ठी कहा ,’न्यायपालिका पर दबाव बनाने की हो रही है कोशिश’
समुद्र की तलहटी दो हिस्सों में बांटती
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इन सभी भूकंपों का केंद्र एंडीवर साइट पर था, यह साइट वैंकूवर आइलैंड से 240 किलोमीटर दूर पर है, समंदर के अंदर मौजूद एंडीवर साइट पर बहुत सारे हाइड्रोथर्मल वेंट्स हैं, यानी ऐसी जगह जहां से समंदर के अंदर गर्म गैस, लावा आदि निकलते हैं, यह वेंट्स जुआन डे फुका रिज पर मौजूद है, जहां पर समंदर की तलहटी दो हिस्सों में बंटती है।
Read more : वित्त मंत्री के पास पैसों की किल्लत!चुनाव न लड़ने के पीछे की बताई वजह
समुद्र की तलहटी में क्रस्ट का नया निर्माण हो रहा
वहीं इस बारें में बताते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के डॉक्टोरल कैंडिडेट जो क्रॉस ने कहा कि-” यह पूरा इलाका एक सबडक्शन जोन से अलग होता है, यानी यहां पर एक टेक्टोनिक प्लेट दूसरे प्लेट के नीचे खिसक रही है, अगर यह घटना तट के ज्यादा करीब लगातार होती रही तो काफी ज्यादा तगड़े और नुकसानदायक भूकंप आ सकते हैं, जिससे कनाडा को खतरा होगा।, इसके अलावा जो क्रॉस ने बताया कि -“समंदर के मध्य में मौजूद रिज (Ridge) पर होने वाली किसी भी तरह के भौगोलिक गतिविधि पांच या उससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप ला सकता है, फिलहाल ऐसा खतरा तो नहीं दिख रहा है, भूकंप ऐसी घटना है जो यह बताती है कि समंदर की तलहटी में क्रस्ट का नया निर्माण हो रहा है, या फिर कुछ जमीनी बदलाव हो रहा है।
Read more : Elon musk का बड़ा तोहफा,अब मिलेगा फ्री में Blue Tick इस्तेमाल करने का मौका
भूकंप के वैज्ञानिकों का सिर हिला दिया
आपको बात दें कि एंडीवर साइट को लगातार नॉर्थ-ईस्ट पैसिफिक टाइम सीरीज अंडरसी नेटवर्क्ड एक्सपेरिमेंट के तहत मॉनिटर किया जाता है, इसे ओशन नेटवर्क कनाडा चलाता है, इस साल 2018 के बाद से इस इलाके में बहुत ज्यादा भूकंप आ रहे हैं, 6 मार्च 2024 को हर घंटे 200 भूकंप आए, कुल मिलाकर एक दिन में 1850 से ज्यादा भूकंप आए, इतनी संख्या में आए भूकंपों ने वैज्ञानिकों का सिर हिला दिया।