PM Modi Interview:देश में 2024 में संसदीय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान 7 चरणों में होता है। पांचवां चरण पूरा होने के बाद दो और चरण होंगे। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी। जहां सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
बीजेपी की ओर से दावा किया जा रहा है कि वह तीसरी बार भी जीत दर्ज करेंगे और प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रधानमंत्री खुद भी जीत को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन इन सबके बीच पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में संसदीय चुनावों समेत कई मुद्दों पर बात की है।
Read more : मतदान के दिन UP में तपती गर्मी से परेशान लोग,20 जिलों में 47 डिग्री तक पहुंचा पारा
‘परमात्मा ने मुझे भेजा है”
पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब तक मां जिंदा थी तो लगता था कि मैं बायोलॉजिकली पैदा हुआ हूं, लेकिन उनके निधन के बाद अब आश्वस्त हो चुका हूं कि मुझे परमात्मा ने भेजा है। उन्होंने कहा कि यह ऊर्जा बायोलॉजिकल शरीर से नहीं मिली है। ईश्वर को मुझसे काम लेना है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से ईश्वर को समर्पित हूं। हालांकि, उस ईश्वर को मैं देख नहीं सकता हूं। मैं भी एक पुजारी और भक्त हूं। मैं भारत के 140 करोड़ देशवासियों को ईश्वर का रूप मानता हूं और वही मेरे भगवान हैं।
Read more : Delhi-NCR Weather: जारी रहेगा लू का कहर,2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी
महुआ मोइत्रा ने पीएम पर कसा तंज
वहीं पीएम मोदी के इस बयान पर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि अभी-अभी पीएम मोदी की एक क्लिप देखी। अब वो हमें बताते हैं कि उनकी मां अब नहीं रही, वह वास्तव में विश्वास करते हैं कि वह मानव नहीं बल्कि दिव्य पैदा हुआ थे, हम सभी को मुक्ति दिलाने के लिए पृथ्वी पर भेजा गया।”
Read more : Bibhav Kumar की गिरफ्तारी पर छिड़ी सियासत!BJP और AAP आए आमने-सामने
“मुझे देशभर के लोगों की उम्मीदों को जानने का अवसर मिला”
वहीं इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि 2014 और 2019 के मुकाबले 2024 के चुनाव और प्रचार में आप क्या फर्क महसूस कर रहे हैं?तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में जब मैं लोगों के बीच गया तो मुझे देशभर के लोगों की उम्मीदों को जानने का अवसर मिला। जनता बदलाव चाहती थी। जनता विकास चाहती थी। 2019 में मैंने लोगों की आंखों में विश्वास की चमक देखी। ये विश्वास हमारी सरकार के 5 साल के काम से आया था।
मैंने महसूस किया कि उन 5 वर्षों में लोगों की आकांक्षाओं का विस्तार हुआ है। उन्होंने और बड़े सपने देखे हैं। वो सपने उनके परिवार से भी जुड़े थे, और देश से भी जुड़े थे। पिछले 5 साल तेज विकास और बड़े फैसलों के रहे हैं। इसका प्रभाव हर व्यक्ति के जीवन पर पड़ा है। अब 2024 के चुनाव में मैं जब प्रचार कर रहा हूं तो मुझे लोगों की आंखों में एक संकल्प दिख रहा है। ये संकल्प है विकसित भारत का। ये संकल्प है भ्रष्टाचार मुक्त भारत का। ये संकल्प है मजबूत भारत का। 140 करोड़ भारतीयों को भरोसा है कि उनका सपना बीजेपी सरकार में ही पूरा हो सकता है, इसलिए हमारी सरकार की तीसरी पारी को लेकर जनता में अभूतपूर्व उत्साह है।
Read more : बेटे की गिरफ्तारी के बाद आया बिभव के पिता का बयान, कहा- निर्दोष है…
‘मैं मां-बेटे का रिश्ता मेरी काशी के साथ समझता हूं’
मोदी ने काशी से सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पार्टी ने तीसरी बार मुझे यहां से उम्मीदवार बनाया है। मैं थोड़ा भावुक हूं इस बार। मैं जब 2014 में काशी गया तो नामांकन के बाद ऐसे ही मीडिया के लोगों ने पूछा तो मेरे मुंह से ऐसे निकल गया कि न मैं यहां आया हूं, न मुझे किसी ने भेजा है.. मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है। अब 10 साल के बाद मैं पूरे भावुगता के साथ कह सकता हूं कि उस समय मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है, आज मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है। ये लाइन कहते पीएम भावुक हो गए।10 साल बीत गए हैं और काशी से इतना रिश्ता जुड़ गया है कि मैं जब भी बोलता हूं तो कहता हूं मेरी काशी। मैं मां-बेटे का रिश्ता मेरी काशी के साथ समझता हूं।