BSP Meeting: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने 18वीं लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की समीक्षा के लिए आज एक विशेष बैठक बुलाई थी.इस बैठक में पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने और भविष्य की तैयारियों को लेकर मंथन हुआ. बैठक की एक तस्वीर सामने आई है.. जिसकी राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है और उस तस्वीर के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है. इस तस्वीर में आकाश आनंद ने बसपा सुप्रीमो और अपनी बुआ के पैर छुए.
Read More: Lucknow में दो साल के बच्चे की तेजाब पीने से हुई मौत, घर में छाया मातम
आकाश आनंद की राजनीति में री-एंट्री
बताते चले कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ने भतीजे आकाश आनंद की राजनीति में री-एंट्री हो गई है..ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उन्हे कोई बड़ी जिम्मेदावरी मिल सकती है. आज बैठक के दौरान मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और पीठ थपथपाई.अब इसके राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे है. दरअसल,आकाश आनंद को मायावती का उत्तराधिकारी माना जाता है. लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने आकाश आनंद को ‘अपरिपक्व’ बताकर पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया था.
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद ?
2024 लोकसभा चुनाव के बाद बसपा की ये पहली समीक्षा बैठक थी. बैठक में आज बीएसपी के वरिष्ठ नेताओं ,नेशनल कोऑर्डिनेटर और जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मायावती के साथ उनके भाई आनंद कुमार भी मौजूद रहे. आकाश आनंद भी बैठक में पहुंचे थे. मायावती के साथ ही उनके भाई और भतीजे साथ में मीटिंग में पहुंचे थे. बता दें कि आकाश आनंद की बहुजन समाज पार्टी की मुख्य धारा में वापसी हो गई है. बीते शनिवार को उत्तराखंड-यूपी के उपचुनाव में आकाश आनंद को स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया गया है. लोकसभा के चुनाव के बाद पहली बार बसपा सुप्रीमो और आकाश आनंद एक मंच पर दिखे.
Read More: Sonakshi Sinha के लिए मनीषा कोइराला ने भिजवाया खास तोहफा.. सुर्खियों में छा गया वीडियो
बसपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार के लिए बसपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें कुल 13 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल है. इस लिस्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद का भी नाम है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में मायावती ने आकाश आनंद को पद मुक्त कर दिया था. बसपा प्रत्याशी अबुदुर्रहमान उर्फ मोंटी के पक्ष में करेंगे चुनाव रैली.