अलीगढ़ संवाददाता: नितेश महेश्वरी
Aligarh: अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के आरटीओ कार्यलय पर सैकड़ों की तादात में ई-रिक्शा चालकों ने नगर निगम द्वारा काटे जा रहे चालानों के विरोध में हड़ताल करते हुये सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। शहर में चल रहीं सभी ई-रिक्शा चालकों को आर्थिक मंदी की मार झेलनी पड़ी थी। इस कारण सभी की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। उस दौरान के रोड टैक्स व उससे बाद के एक साल का रोड टैक्स यदि प्रशासन द्वारा नहीं लिया जाता तो इससे रिक्शा चालकों को काफी राहत मिलेगी।
read more: ‘संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वालों को विपक्ष का समर्थन’ पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना
प्रशासन की ओर से कैंप का आयोजन होना चाहिए
ई-रिक्शा सोसाइटी के संचालक का कहना है कि यदि सरकार व प्रशासन की ओर से ई-रिक्शा चालकों का सहयोग करते हुए जुर्माना रहित टैक्स लिया जाता है तो सोसाइटी सभी पंजीकृत रिक्शाओं का रोड टैक्स एक मुश्त राशि में भरने के लिए तैयार है। दिसंबर के अंत तक लाइसेंस बनाने की मांग सभी ई-रिक्शा चालकों की मांग है कि उनके ड्राइविंग लाइसेंस बिना लर्निंग लाइसेंस व किसी विलंब के दिसंबर माह के अंत तक जारी किए जाएं। इसके लिए प्रशासन की ओर से कैंप का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पंजीकृत रिक्शा संचालकों का शुल्क एक साथ चेक के माध्यम से सरकार के खाते में जमा करवाने को तैयार है।
ई-रिक्शा चालकों को रोड टैक्स में छूट दी जाए
पंजीकृत ई-रिक्शा चालकों को मिले टैक्स में छूट ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि वह मुख्यमंत्री व सरकार के निर्देशों का पालन करने को तैयार हैं। उन्हें बस रोड टैक्स में जुर्माने से निजात दिलवाई जाए। पंजीकृत ई-रिक्शा चालकों को रोड टैक्स में छूट दी जाए। सभी ई-रिक्शाओं का एक पंजीकृत सोसाइटी के तहत पंजीकरण हो ताकि शहर में केवल सही व पंजीकृत रिक्शा चालक पूरे दस्तावेजों सहित पूरी जिम्मेवारी से सवारी व उनके सामान को गंतव्य तक पहुंचा सकें।
read more: इस दिन खेला जाएगा IPL का पहला मुकाबला!