उ0प्र0 (बाराबंकी): आंनद अवस्थी
बाराबंकी। बाराबंकी अयोध्या हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक रोड़बेज बस ने ई-रिक्शा को जोरदार से टक्कर मार दिया। गोरखपुर जा रही रोडवेज बस ने हाईवे के कट पर मुड़ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया। हादसे में ई-रिक्शा चालक सहित सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सभी पांचों घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
हादसा सफदरगंज थाना क्षेत्र का है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई- रिक्शें के परिखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
Read more: स्वच्छता पर्यवेक्षक चयन को लेकर आयोजित आमसभा में दबंगो ने महिला को पीटा…
हाईवे कट से रिक्शा मोड़ने पर हुआ हादसाः
अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर हुए सड़क दुर्घटना में रोड़बेज ने ई- रिक्शा को टक्कर मार दी थी। टक्कर से ई- रिक्शा पलटकर दूर तक खिसकता हुआ चला गया। ई-रिक्शा पलटने से रिक्शा चालक समेत 4 लोग की मौत हो गई थी। वहीं अन्य घायलों को इलाज के ट्रामा सेंटर भेजा गया।
एएसपी डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया की हादसा बुध्दवार की दोपहर को हुआ था। सफदरगंज के छब्बापुरवा मजरे के पास ई- रिक्शा पर सवार सभी लोग गंभीर रूप घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जहाँ बताया गया कि सफदरगंज थाना क्षेत्र असंद्रा के पंडित पुरवा निवासी विजय पल्हरी से रिश्तेदार वीरेंद्र कुमार से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों चिकित्सकों ने वृद्धा चंदारा, पिंकी, में रोडवेज की बस ने ई-रिक्शा को बहादुर (50) अपनी पत्नी विजय के अंतिम संस्कार में शामिल होकर को जिला अस्पताल पहुंचाने के साथ विजय बहादुर को मृत घोषित कर टक्कर मार दी।
इसमें एक महिला की मायारानी (45), बेटा मिठाईलाल ई- रिक्शा से घर लौट रहे थे। इसी उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दिया। वहीं ट्रामा सेंटर में भर्ती अन्य जिला अस्पताल व तीन की ट्रामा सेंटर , चंदारा (60), पिंकी (35), की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बाराबंकी एआरएम को किया गया निलंबितः
सड़क हादसे में 4 की मौत के बाद सरकार ने बडा एक्शन लिया है। योगी सरकार ने लापरवाही बरतने वाले एआरएम बाराबंकी को निलंबित कर दिया गया है। आरएम लखनऊ को दी गई स्कूल प्रतिकूल प्रविष्टि परिवहन विभाग सूचना। प्रविष्टि परिवहन विभाग से प्रबंध निदेशक मासूम अली ने एआरएम पर कार्रवाई की है। बुध्दवार को लखनऊ अयोध्या हाईवे पर ई- रिक्शा को एक रोड़बेज बस ने टक्कर मारी थी। एआरएम पर उच्च अधिकारियों को सूचना न देने का भी आरोप था। जिसके बाद हादसे की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद योगी सरकार ने एआरएम पर लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है।