Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर राजनीतिक सुगबुगहाट तेज हो गई है. जननायक जनता पार्टी (JJP) अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत से जुटी है. जेजेपी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने दावा किया है कि वे पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने राज्यसभा की एक सीट (Rajya Sabha seat) को लेकर भी कांग्रेस पर तंज कसा है.
Read More: Maharashtra सरकार का बड़ा ऐलान, ‘लाडला भाई योजना’ के तहत युवाओं को हर महीने मिलेगी आर्थिक सहायता
‘कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट गए’
बताते चले कि दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि सिरसा जिले (Sirsa district) की बैठक मजबूती से हुई और अगले 100 दिनों में पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और जनजागरण अभियान चलाकर जनता तक पार्टी के कामों को पहुंचाएंगे. इससे लोगों में जागरूकता आएगी और वे भविष्य की परिस्थितियों को बदलने की दिशा में काम करेंगे.
‘अगर विपक्ष एकजुट हो जाए..’
राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि विपक्ष को एक मजबूत उम्मीदवार को नामांकित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष एकजुट हो जाए, तो वे राज्यसभा में बीजेपी को हरा सकते हैं. चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष पर भी तंज कसा और कहा कि उन्होंने पहले ही मैदान छोड़ दिया है और अपनी कमजोरी दिखा दी है. फिर भी जेजेपी प्रयासरत है कि विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी को चुनौती दे सके. उन्होंने सुझाव दिया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) खुद नामांकन भरें या साझा उम्मीदवार को मैदान में उतारें.
Read More: पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर Dhammika Niroshan की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बीजेपी पर साधा निशाना
दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 400 से अधिक सीटों का दावा किया था, लेकिन वे 240 सीटों पर आकर रुक गए. इससे पहले, उन्होंने (Dushyant Chautala) हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) पर भी हमला बोला था और आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार ‘बड़े साहब’ से परमिशन लेकर चल रही है. प्रदेश की प्रशासनिक और कानून-व्यवस्था का हाल बहुत खराब है.
दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष पर कसा तंज
देश के सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम पर टिप्पणी करते हुए दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि जनता ने इन उपचुनावों में कांग्रेस और बीजेपी को नकारा है और क्षेत्रीय दलों पर भरोसा जताया है. इस प्रकार, जेजेपी ने हरियाणा में अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है और पार्टी नेता अपने समर्थकों को सक्रिय करने में जुटे हैं.
Read More: UP में सीएम बने रहेंगे Yogi Adityanath,संगठन और सरकार में बदलाव तय…PM मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी