Budget 2024: लोकसभा में आज संसद पर बजट (Budget) चर्चा के दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद और पंचायती राज मंत्री, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lallan Singh) ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। ललन सिंह ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को तीसरी बार सत्ता संभालने का मौका दिया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, जो आजादी के बाद किसी प्रधानमंत्री को दूसरी बार लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने का मौका मिला है। ललन सिंह ने कहा, “देश की इस सच्चाई को विपक्ष नहीं पचा पा रहा है। हमारा एक परामर्श है कि सच्चाई को जितना जल्दी स्वीकार कर लेंगे, उतना ही उसे पचा पाएंगे।”
Read more: कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों के Nameplate लगाने के आदेश पर SC की रोक जारी, खारिज की UP सरकार की दलील
विपक्ष पर निशाना: गिद्ध की तरह नोचते थे
विपक्ष के हंगामे के बाद ललन सिंह का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जब हम आपके साथ थे, तो आप हमें लाश समझकर गिद्ध की तरह नोचने का काम करते थे। इसके कारण हमने आपसे हाथ जोड़ लिया था।” ललन सिंह का यह इशारा कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ उनकी पार्टी जदयू के गठबंधन के समय की ओर था।
Read more: Sanjay Singh ने संसद में Budget को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा-‘जेल का बजट तो बढ़ा देते’
पीठासीन अध्यक्ष की नसीहत: आप परंपरा सीखें
सदस्यों के हंगामे के बीच पीठासीन अध्यक्ष जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश को नसीहत देते हुए कहा, “आप परंपरा सीखें। आप सीनियर सदस्य हैं।” इसके बाद ललन सिंह ने अपने भाषण में कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, “लूडो के खेल में सांप सीढ़ी में 99 पर जब सांप काटता है, तो सीधे जीरो पर जाना पड़ता है। इसी तरह की हालत विपक्षी कांग्रेस की भी हो सकती है।”
Read more: Lucknow: समाजवादी पार्टी ने संविधान-मानस्तंभ की स्थापना के साथ मनाया आरक्षण दिवस
विपक्ष को बजट की सकारात्मकता पर ध्यान देने की सलाह
राजीव रंजन सिंह ने विपक्ष को बजट की सकारात्मक बातों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “विपक्ष को देश की हकीकत को जितना जल्दी स्वीकार कर लेगा, उसके लोगों को उतनी जल्दी शांति मिलेगी। बजट में सरकार ने देश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।”
Read more: कारगिल विजय दिवस पर PM Modi ने किया वीरों को नमन, अग्निपथ योजना पर विपक्ष को लगाई लताड़
पीएम मोदी की सफलताएं और विपक्ष की आलोचना
ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलताओं को गिनाते हुए कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। चाहे वह आर्थिक सुधार हों, डिजिटल इंडिया की पहल हो, या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान हो, हर क्षेत्र में पीएम मोदी ने देश को आगे बढ़ाया है।”
Read more: UP News: CM योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण दिल्ली दौरा, नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल
विपक्ष के हंगामे का जवाब: सच्चाई स्वीकार करें
विपक्ष के हंगामे के बीच ललन सिंह ने एक बार फिर जोर दिया कि विपक्ष को देश की सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारे लिए राष्ट्र की सुरक्षा और विकास सबसे पहले है। विपक्ष को यह समझना चाहिए कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने जो प्रगति की है, उसे नकारा नहीं जा सकता।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को नकारना, देश की तरक्की को नकारने के समान है। विपक्ष को भी अपनी आलोचना में रचनात्मकता लानी चाहिए और देश के विकास में सहयोग करना चाहिए।