गाजियाबाद संवाददाता- Praveen Mishra…
गाजियाबाद के क्रॉब्लिक रिपब्लिक में दुर्गा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है दरअसल इस दुर्गा पांडाल में विज्ञान और आस्था का बेहद ही खास संगम देखने को मिल रहा है. इस पांडाल में चंद्रयान और रोवर भक्तों को अपनी और आकर्षित कर रहे है
माता की भव्य और सुंदर मूर्ति…
दरअसल, यहां दुर्गा पंडाल में विज्ञान और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। माता की भव्य और सुंदर मूर्ति होने के अलावा यहां भारत का गौरव बने चंद्रयान को देखने भी काफी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। क्रॉसिंग रिपब्लिक बंगाली लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को इस बार यह विशेष दुर्गा पंडाल काफी पसंद आ रहा है।
हमारी कोशिश है कि यहां पर आने वाले बच्चे आस्था के साथ विज्ञान से भी जुड़े। इसलिए इस दुर्गा पांडाल को चंद्रयान की थीम पर बनाया गया है तो वही इस अनोखे पंडाल को देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच रहें है।