Maharajganj News : महराजगंज थाना क्षेत्र के बुढ़ावे हिसामुद्दीनपुर गांव स्थित गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे 31 परिवारों की लगभग 6 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई ।बताया जाता है कि सड़क के पश्चिम तरफ खेत में अचानक से आग लग गई । आग की लपटों को देखकर गांव के लोग खेत की तरफ शोर मचाते हुए दौड़े और पास स्थित पोखरे से बाल्टी द्वारा पानी ले जाकर बुझाने का प्रयास करना शुरू किए परन्तु पंछुवा हवाओं के चलते आग का प्रसार काफी तेज होता जा रहा था । शोर सुनकर आस पास के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंच गये और आगे बुझाने में जुट गये किन्तु आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था ।
Read more : ‘संदेशखाली के दोषियों को जेल में काटनी पड़ेगी अपनी जिंदगी’,कूचबिहार में बोले PM मोदी
ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया
आग कि लपटों के मार्ग में पोखरे का भीटा व सड़क आ जाने के कारण उसकी गति कुछ धीमी हुई तो ग्रामीण आग बुझाने में कामयाब हो पाए । जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था । हालांकि रास्ते की समस्या के चलते फायर ब्रिगेड का घटनास्थल तक पहुंचना भी काफी मुश्किल था । घटना में मो० इस्माइल, मो० ईशराइल, सायरा बानो, लाल मोहम्मद, सलीम, आर मोहम्मद, गुड्डू, बबलू, सोनमती, नागेंद्र, दीनानाथ, दीपक, असलम, तस्लीम, हदीसुन्निशा, मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद सलीम, मंगल मौर्य, भरत मौर्य, कमल मौर्य, शीला, कन्हैयालाल, मोहम्मद मंजूर, ताज मोहम्मद, खुद्दूस, साजिद, हसीना।
Read more : भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर इंडिया गठबंधन पर किया हमला..
31 लोगों की फसल जल कर बर्बाद
क्षेत्रीय लेखपाल समरजीत यादव ने बताया कि आगजनी की इस घटना में कुल 31 लोगों की लगभग 6 बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हुई है । अगलगी की इस घटना में एक लाख रुपये से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है ।पीड़ितों की सूची तैयार कर मदद हेतु शासन को भेजा जा रहा है ।