कानपुर संवाददाता- उपेन्द्र अस्थाना…
कानपुर: यूपी में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वाराणसी और लखनऊ में शाम को तेज बारिश हुई। फिर यह रुक-रुक कर देर रात तक चलती रही। इससे ऑफिस से घर जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।
वहीं कानपुर में बीते 3 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे यातायात बाधित होने की वजह से जाम लग गया है। सूचना पर NHAI के प्रबंधक पियूष पांडे मौके पर हाईवे की स्थिति देखने पहुंचे।
शहर देश की उन सूची में शामिल है जिसे सरकार स्मार्ट सिटी बनाने में लगी है। दावे भी खूब हो रहे हैं स्मार्ट सिटी बनाने के परन्तु कानपुर दक्षिण की सड़कों से गुजरते वक्त सड़कों की दुर्दशा नजर आती है,
उसको देख कर किसी की भी रूह कांप जाए। बारिश के कारण हुए गड्डों से गुजरने वालों सड़कों से लगने वाले झटकों से स्मार्ट सिटी के ख्वाब में डूबे शहरवासियों के मन को कर देती है। सड़कों की बदहाली इस सच्चाई को भी बया करती है, कि दक्षिण क्षेत्र के विकास के लिए जिम्मेदार अधिकारी कितने गंभीर है।
Read more: कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस टीम के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास..
जरा सा आप डगमगाए तो हादसा होना तय है
गड्डों से जूझते शहर के जनजीवन की दिक्कतो को महसूस करा रहे है। इसकी ताजा तस्वीर देखकर शायद जिम्मेदार अधिकारी पसीज जाए। स्मार्ट सिटी के रास्ते दुरुस्त करने होंगे दक्षिण क्षेत्र के इस व्यस्ततम मार्ग पर अगर आप पांच मीटर ही चले तो बारिश के कारण सड़को के बीचों-बीच बने गड्ढे कलेजा मुंह को ला देते हैं। जरा सा आप डगमगाए तो हादसा होना तय हैं। गड्डों में वाहन सवार कुछ ऐसे फसते है कि घंटो जाम लगा रहता है। सड़क के गहरे गड्डों मे आये दिन वाहन सवार गिरकर घायल होते है। बर्रा के रामगोपाल चौराहे से लेकर आनन्द साउथ सिटी व वनपुरवा तक करीब पांच सौ मीटर सड़क मरहम का इंतजार कर रही है। लोग आये दिन गड्ढे में गिर कर चुटहिल हो जाते हैं। लेकिन रोड पर गड्डों के सिवा कुछ नजर नहीं आता है।
सड़क भी बारिश से खस्ताहाल हो चुकी है…
रोड से निकलने वाले भारी वाहन व फत्तेपुर से मिट्टी खनन कर लाने वाले ओवर लोड इम्परों से सड़के दब जाती हैं। जिसके चलते सड़के गड्डे में तब्दील हो गई है। बारिश के दौरान इन गहरे गड्डों में जलभराव की स्थिति भी बनी रहती हैं।जिसमें दुपहिया वाहन सवार इन गड्डों में पलट कर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं, इस सड़क को बनाने के लिए कई बार क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद से गुहार भी लगाई लेकिन पार्षद के द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता हैं। खाड़ेपुर तिराहे से बंबा को जाने वाली सड़क भी बारिश से खस्ताहाल हो चुकी है तो वही अर्रा से हमीरपुर को जोड़ने वाली सड़क अब तालाब में तब्दील नजर आने लगी है।
रिपेयरिंग के कारण लगा जाम
ऐसे में देखने वाली बात यह हैं कि ये सड़के कब तक सही हो सकेगी या ऐसे हर रोज गड्ढा युक्त सड़कों में गिरकर राहगीर चोटहिल होते रहेंगे।
वहीं कानपुर में बीते 3 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद रामादेवी फ्लाईओवर का बड़ा हिस्सा धंस गया। आनन-फानन में ट्रैफिक को बंद कर मरम्मत का काम शुरू किया गया है। यातायात बाधित होने की वजह से जाम लग गया है। सूचना पर NHAI के प्रबंधक पियूष पांडे मौके पर हाईवे की स्थिति देखने पहुंचे।