Bihar: देश में इस समय भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. बिहार में लू और गर्मी का सितम जारी है. लगातार पड़ रही गर्मी की वजह से लोगों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच बिहार के शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय मनकौल में बुधवार की सुबह भीषण गर्मी से 16 छात्र –छात्राएं बेहोश हो गए.जिसकी चलते पूरे प्रशासन पर तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे. अब बिहार सरकार ने भीषण गर्मी के कहर को देखते हुए स्कलों को बंद करने का फैसला लिया है.
छात्राओं की तबियत बिगड़ने के बाद लिया गया अहम फैसला
बताते चले कि यह फैसला बुधवार को कई स्कूलों में छात्राओं की तबियत बिगड़ने और बेहोश होने के बाद लिया गया. दरअसल, बुधवार को बेगूसराय और शेखपुरा के स्कूलों में करीब 50 छात्राएं गर्मी की वजह से बेहोश हो गई थी, जिनमें से कई छात्राओं को हॉस्पिटल में भी भर्ती कराना पड़ा. भीषण गर्मी के चलते सीएम नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. स्कूलों को 30 मई से 08 जून 2024 बंद करने का फैसला लिया गया है.
नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को दिए निर्देश
सीएम कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार के मुख्यंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को निर्देश दिया है कि वे जरूरत के हिसाब से वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के संबंध में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो. सीएम ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया है कि वे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित कर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अन्य आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
Read More: ‘हमने कोई शादी थोड़ी ना की है..’चुनावी नतीजे आने के बाद गठबंधन जारी रहने के सवाल पर बोले केजरीवाल
देशभर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा
आपको बता दे कि इस समय देशभर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. दिल्ली में 50 डिग्री के करीब (49.9 डिग्री) पहुंचे अधिकतम तापमान ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हैं लेकिन बिहार में अभी भी पढ़ाई चल रही है. बुधवार को, बिहार के बेगूसराय और शेखपुरा में करीब 50 स्कूली छात्राएं बेहोश होकर क्लास रूम में गिर गई थीं.
भीषण गर्मी की वजह से छात्राओं की बिगड़ी तबीयत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिहार में शेखपुरा के एक स्कूल में भीषण गर्मी की वजह से छात्राओं की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें आनन फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. भीषण गर्मी के कारण शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत मनकौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत कई स्कूलों में छात्राएं बेहोश हो गईं. प्रचंड गर्मी की वजह से कुछ छात्राएं प्रार्थना के दौरान और कुछ छात्राएं क्लासरूम में बेहोश हो गईं.
करीब 18 छात्राएं हुई बेहोश
दरअसल, मटिहानी प्रखंड के मटिहानी मध्य विद्यालय में भीषण गर्मी की वजह से करीब 18 छात्राएं बेहोश हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए मटिहानी रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी छात्राओं का इलाज किया जा रहा है. बेगूसराय में तापमान 40 डिग्री के पार है, भीषण गर्मी होने के बावजूद सभी विद्यालय खुले हुए हैं.
Read More: Delhi में अब पानी की बर्बादी करने वालों की खैर नहीं,लगेगा ₹2000 का जुर्माना