सिद्धार्थनगर संवाददाता-रवि प्रकाश पाण्डेय
सिद्धार्थनगर: चंद पैसों की लालच से हरियाली के संरक्षक बन विभाग और बन माफिया की मिलीभगत से एक हफ्ते से हो रहा है, हरे आम के पेड़ो की कटान विभागीय मिलीभगत से हो रहा हरे आम के पेड़ो का कटान । सरकार एक तरफ जहां हर साल करोड़ों खर्च कर पेड़ लगाने में युद्ध स्तर पर काम कर रही है, तो वही चंद पैसो के लालच में बन माफियाओं के हाथो कटवा दे रहा है आम के हरे भरे बगीचे।
शनिवार को मिली शिकायत…
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के चिताही से सोहना जाने वाले मुख्य सड़क के ग्राम पंचायत लोहरौला से आगे मुख्य सड़क के बगल बहादुरपुर में काटे जा रहे है आम के हरे पेड़ लगभग तीन दहाई से ऊपर आम के हरे पेड़ों की हो रही कटन,खड़ा कर रहा बड़ा सवाल। शनिवार को मिली शिकायत के आधार पर बन विभाग के सिपेहसालार मौके पर पहुंच दो पेड़ों का चालान काटकर अपने कर्तव्यों/जिम्मेदारियों की कर लिए इतिश्री मिली जानकारी के अनुसार वन माफिया के पास केवल 10 सूखे पेड़ों का ही परमिट बना है । जबकि 10 सूखे पेड़ों का परमिट बनवा कर धड़ल्ले से लगभग 30 से अधिक हरे पेड़ों की हो चुकी है कटान, कटान से आम के बगीचे का ही किया जा है खात्मा।
एक दहाई के लगभग और होने है हरे आम के पेड़ो की कटान,जिम्मेदार बेखबर…
बन क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अजय शंकर शुक्ल ने मामले को लेकर कहा मौके पर फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड को भेजा गया जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी वह किया जाएगा साथ ही शनिवार की गई कार्यवाही के बाद भी अगर ठेकेदार ने गलती दोहराई है तो लकड़ी सीज करने के साथ साथ मुकदमा भी पंजीकृत करवाया जायेगा।