Delhi University Job Fair 2024: दिल्ली में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी क्योकि दिल्ली में होने जा रहा है रोजगार मेले का आयोजन, जिसमें सभी कंपनियों (Companies) की ओर से उम्मीदवारों (Candidates) को इंटर्नशिप (Internship) और नौकरी का खास मौका प्राप्त होगा। तो अगर ऐसे में जो विद्यार्थी नौकरी की तलाश में हैं, वो इस जॉब फेयर (Job Fair) में समलित हो सकते हैं।
Read More: UGC Degree Courses: यूजी छात्रों को जल्द ही मिलेगा अवधि कम करने या बढ़ाने का मौका जानिए क्या है पूरी बात….
कब तक होंगे जॉब फेयर के रजिस्ट्रेशन?
इस जॉब फेयर के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) 4 और 5 दिसंबर को इसका आयोजन करने जा रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में दिसंबर में विद्यार्थी को नौकरी पाने करने का मौका मिलेगा। यूनिवर्सिटी की सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (Central Placement Cell) 4 और 5 दिसंबर को जॉब फेयर मेला का कार्यक्रम करेगी। यूनिवर्सिटी की सेंट्रल प्लेसमेंट सेल और इंटर्नशिप ड्राइव के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। 30 नवंबर तक सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। बता चले…. कि, 5 हजार विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के बाद Website Link बंद हो जाएगा।
Read More:Bihar BSEB DPEd Result: बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इस वेबसाइट पर देखे नतीजे….
इंटर्नशिप का भी मिलेगा मौका
इस जॉब फेयर में कंपनियों की तरफ से पहले और दूसरे साल के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप (Internship) का मौका भी दिया जाएगा और आखिरी साल (Final Year) के विद्यार्थियों को नौकरी का अवसर मिलेगा। विद्यार्थी कंपनियों सीपीसी (Central Placement Cell) की वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।यह जॉब मेला रेगुलर विद्यार्थी के लिए है, साथ ही SOL और NCWEB स्टूडेंट्स अप्लाई नहीं कर सकते।
Read More: CAT 2024: IIM कलकत्ता ने जारी की रिस्पॉन्स शीट और आंसर की, आपत्ति उठाने का है ये आखिरी मौका ?
जॉब प्रोफाइल : जरूरी दस्तावेज
विद्यार्थियों को इस जॉब फेयर मेले में अपने सीवी (CV) की दी तीन कॉपी, कॉलेज आईडी और पासपोर्ट साइज 4-5 फोटो लानी है। जॉब प्रोफाइल और उनकी जरूरतों की जानकारी वेबसाइट (www.du.ac.in और placement.du.ac.in)) में दी जाएगी, जिसके हिसाब से विद्यार्थी तैयारी कर सकते हैं। विद्यार्थी को सुबह 9 बजे कॉन्फ्रेंस सेंटर में आना होगा। किसी सवाल के लिए placement@du.ac.in पर ईमेल भेजी जा सकती है। इस मेले में शामिल होने के लिए विद्यार्थी को कोई फीस नहीं देनी होगी।