Delhi News: मोदी सरकार ने जहां एक तरफ पूरे देश में ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति की बात कही है वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप जिसमें कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि,ड्रग कारोबार से जुड़े 5,600 करोड़ रुपये की जब्ती के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी को भारतीय युवा कांग्रेस की दिल्ली इकाई के सूचना का अधिकार (आरटीआई) प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है।पुलिस ने भी बताया था कि,मुख्य आरोपी के एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के नेताओं के साथ कथित संबंध होने का पता चला है।
Read More:Bollywood update: सिकंदर के सेट पर ‘किक 2’ का ऐलान, कैंडिड फोटोशूट हुआ साझा
शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही मोदी सरकार
खबरों के मुताबिक कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि,कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है। मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।
नेताओं द्वारा किये पाप को पूरा होने नहीं देगी मोदी सरकार
गृह मंत्री ने कहा,कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी।हमारी सरकार ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर ‘नशामुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है।
Read More:Lucknow: मलिहाबाद में गौकशी के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली
602 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ हुआ जब्त
पुलिस ने बुधवार को दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया था। इसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये आंकी गई थी। मामले में विशेष शाखा ने 4 लोगों दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) तथा मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गोदाम में बोरियों में रखे गए 602 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ भी जब्त किए थे।
Read More:पख्तून रीति-रिवाज से अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर Rashid Khan ने रचाई शादी,काबुल में की ग्रैंड वेडिंग
संचालित गिरोह के पीछे गोयल का दिमाग
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि,भारत में संचालित गिरोह के पीछे तुषार गोयल का दिमाग है। पूछताछ में पता चला कि चारों आरोपी दिल्ली और अन्य महानगरों में कंसर्ट, रेव पार्टी आदि में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बेचने की साजिश रच रहे थे। जांच के दौरान एक सोशल मीडिया खाते से तुषार गोयल की कई फोटो मिली हैं, जिसमें वह कांग्रेस के नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है।कथित फेसबुक खाते में उसकी ‘प्रोफाइल पिक्चर’ में एक बाघ की तस्वीर है और उसने अपना परिचय ‘भारतीय युवा कांग्रेस, डीवाईपीसी के दिल्ली प्रदेश आरटीआई प्रकोष्ठ का अध्यक्ष’ लिखा है। हालांकि, युवा कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि,उसे पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 17 अक्तूबर 2022 को संगठन से निष्कासित कर दिया गया था।