लखनऊ संवाददाता : मोहम्मद कलीम
लखनऊ : एसटीएफ ने इंस्टाग्राम रील से हाई प्रोफाइल ड्रग्स सप्लाई रैकेट का खुलासा किया है। ये गिरोह रेव पार्टिया अरेंज करा मादक पदार्थों की सप्लाई करता था। एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ के एक होटल से एक युवती समेत चार को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने तरुण अवस्थी, पंकज सोनकर, अजमल हुसैन और युवती स्वास्तिका को गिरफ्तार कर गिरोह का खुलासा किया है। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में नोट गिनते गैंग की युवती स्वस्तिका दिख रही है। जबकि एक आरोपी हुक्का पीते और नोटो की गड्डियों के साथ दिख रहा है।
READ MORE : मानसिक अस्पताल में किया गया शिविर का आयोजन
16 जुलाई के इसी वायरल वीडियो से एसटीएफ ने इस रैकेट को धर दबोचा है। एसटीएफ अधिकारियो ने आरोपियों से 6 लाख 57 हज़ार रुपए बरामद किए है… ये गिरोह मोबाईल एप्स के जरिए नशीले पदार्थों की ख़रीद फरोख्त करता है और ऐप्स के जरिए कई देशों से ऑर्डर लेकर ड्रग्स सप्लाई करता है। गिरफ्तारी के बाद ये बड़ा खुलासा हुआ है कि हजरतगंज के होटल में इस गिरोह से जुड़े अरुण और लकी नाम के ड्रग तस्करों ने रेव पार्टी रखी थी। ये लोग बिना सिम कार्ड के मोबाईल पर इंटरनेट चलाते थे। जिसके लिए वर्चुअल आईडी पर एक तय सर्वर पर मोबाईल संचालित करते थे। ये गिरोह विदेशों में प्रतिबंधित दवाएं भी नशे के लिए इस्तेमाल करता है और सोशल मीडिया के जरिए ड्रग्स पार्टियों को अरेंज करता था। आरोपी बड़े होटलों में रुकते और बकायदा फ्लाईट का इस्तेमाल करते थे।
READ MORE : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संवेदीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन…
आरोपी के फोन से हुए ये खुलासे
एसटीएफ ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के मोबाईल की पड़ताल की तो 13 व्हाट्सऐप ग्रुप मिले। इन ग्रुप्स में ही ड्रग्स पार्टी की जानकारी लोगो तक पहुंचाई जाती थी। खुलासा ये भी हुआ की गोमतीनगर क्षेत्र स्थित एसवीजी होटल में ड्रग्स पार्टी होनी थी। जहां से एसटीएफ ने छापा मारकर युवती समेत चारो को गिरफ्तार कर लिया है। होटल एसबीजी के संचालक राम गोपाल ने भी खुलासा किया की आरोपी पंकज सोनकर अन्य के साथ होटल के कमरे में रुका था। इस गिरोह को गैंग लीडर सगे भाई अरुण और लकी चला रहे थे। जो अभी फरार है और एसटीएफ की टीम इनकी तलाश में जुटी हुई है।।