अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘Drishyam 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। साल 2015 में ‘दृश्यम’ फिल्म के जरिए अजय देवगन ने विजय सलगांवकर के किरदार को पर्दे पर जीवित किया था और यह फिल्म दर्शकों के बीच एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी।
फिर सात साल बाद, 2022 में अजय देवगन ने ‘दृश्यम 2’ के जरिए इस किरदार को एक बार फिर से पर्दे पर लाया, और वह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। अब फैंस का इंतजार और भी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि ‘दृश्यम 3′(‘Drishyam 3’) का अपडेट सामने आया है, और इस फिल्म के लिए अजय देवगन फिर से इस किरदार में नजर आने वाले हैं।
Read More:रेखा का दिखा शानदार अंदाज, 20 साल पुरानी साड़ी को पहन दिलाई अमिताभ बच्चन की याद
अजय देवगन ने ‘Drishyam 3’ के लिए दी मंजूरी

सूत्रों के अनुसार, अजय देवगन ने ‘Drishyam 3’ को मंजूरी दे दी है और वह निर्देशक अभिषेक पाठक के साथ इस फिल्म पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पहले अजय देवगन के पास अगस्त के आसपास कुछ अन्य फिल्मों के लिए कमिटमेंट थे, लेकिन अब उन्होंने ‘दृश्यम 3’ को अपनी प्राथमिकता बना लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक पाठक और लेखक ने अजय देवगन को इस फिल्म की कहानी सुनाई, जिसे अजय ने काफी पसंद किया। इसके बाद, उन्होंने इस फिल्म में विजय सलगांवकर के किरदार में लौटने के लिए अपनी सहमति दे दी है। अजय देवगन की इस वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
Read More:PM मोदी ने फिल्म ‘Chhava’ की सराहना, Vicky ने किया आभार व्यक्त, कहा- ‘ये सम्मान शब्दों से परे है’

शूटिंग साल अंत तक होगी शुरू
आपको बता दे…. हाल ही में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने भी ‘दृश्यम 3’ का ऐलान किया था और कहा था कि, जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। अजय देवगन वाली ‘Drishyam 3’ अब मलयालम वर्जन के बाद हिंदी वर्जन में भी बननी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। ‘दृश्यम 2’ की तरह इस फिल्म का निर्देशन भी अभिषेक पाठक ही करेंगे, जिन्होंने साल 2022 में ‘दृश्यम 2’ को डायरेक्ट किया था।
Read More:Farah Khan के बयान पर हिंदू समुदाय में मचा बवाल, होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ कहने पर हुआ विवाद

‘गोलमाल 5’ पर भी काम शुरू करेंगे देवगन
अजय देवगन का यह साल काफी व्यस्त रहने वाला है। उनकी कई फिल्मों की लाइन-अप है, जिसमें ‘गोलमाल 5’, ‘रेड 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ शामिल हैं। इन फिल्मों के अलावा, वह रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल 5’ पर भी काम शुरू करेंगे, जो फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है। अजय देवगन की फिल्में हमेशा ही दर्शकों को रोमांचित करती रही हैं, और अब यह देखना होगा कि उनकी आने वाली फिल्मों में से कौन सी ज्यादा सफलता हासिल करती है।