Vicky Kaushal की फिल्म ‘छावा’ इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म न केवल आलोचकों द्वारा सराही जा रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘छावा’ की तारीफ की है और मराठी एवं हिंदी सिनेमा में महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण योगदान को सराहा है। पीएम मोदी ने इस फिल्म को लेकर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि किस तरह से छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को पूरे देश में सराहा गया है।
Read More:Farah Khan के बयान पर हिंदू समुदाय में मचा बवाल, होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ कहने पर हुआ विवाद
PM Modi ने कहा… “इन दिनों ‘छावा’ ने मचाई धूम

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इस फिल्म के बारे में कहा, “इन दिनों ‘छावा’ की धूम मची हुई है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दर्शाती है और यह उनके बलिदान और महानता का सम्मान करती है।” पीएम मोदी ने मराठी लेखक शिवाजी सावंत के ऐतिहासिक उपन्यास ‘छावा’ का भी उल्लेख किया, जो कई सालों से लोगों को संभाजी महाराज की वीरता से परिचित करवा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म महाराष्ट्र और हिंदी सिनेमा दोनों के लिए गर्व का पल है, क्योंकि इससे मराठा साम्राज्य और उसके गौरव को दर्शाया गया है।
Read More:Poonam Pandey के साथ छेड़छाड़! सेल्फी के बहाने किया किस, वायरल वीडियो से मच गया हंगामा
विक्की कौशल ने पोस्टकर आभार किया व्यक्त

विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) जो फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आ रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना से अभिभूत हैं। उन्होंने इस सम्मान को शब्दों से परे बताया और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए आभार व्यक्त किया। विक्की ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए लिखा, “शब्दों से परे सम्मान! पीएम नरेंद्र मोदी, आपका आभार।”
Read More:‘India’s got latent’ शो विवाद पड़ा राखी सावंत को महंगा, बोली ‘हो गई गलती माफ कर दो!’
सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दिलो में बनाई जगह

फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही यह दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही है। फिल्म ने अब तक 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है, जो इसके व्यापक प्रभाव और लोकप्रियता को दर्शाता है।फिल्म ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, और इसमें विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे प्रमुख कलाकारों ने अभिनय किया है। रश्मिका मंदाना ने फिल्म में महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय खन्ना ने औरंगजेब के किरदार में नजर आए हैं।