Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व का आज दूसरा चरण है जिसमें देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान के लिए मतदाता वोटड डाल रहे है. इसी बीच आज सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से डाले गए वोटों का वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों से पूरा सत्यापन कराने की मांग वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है. बता दे कि जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टि दीपांकर दत्ता की पीठ ने चुनावों में मतपत्रों पर वापस जाने की मांग को भी खारिज कर दिया.
Read More: लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण आज,दोपहर 1 बजे तक त्रिपुरा में हुई सबसे अधिक वोटिंग
‘आज का दिन लोकतंत्र के लिए शुभ दिन’
सुप्रीम को के फैसले के बाद अब पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरना शुरु कर दिया है. बिहार के अररिया पहुंचे पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि,”सुप्रीम कोर्ट के फैसले से विपक्ष के चेहरे पर करारा तमाचा. अब मुंह ऊंचा करके देख नहीं पाएंगे. आज का दिन लोकतंत्र के लिए शुभ दिन, विजय का दिन. पुराना दौर वापस लौटकर नहीं आएगा. इंडिया गठबंधन के हर नेता को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.”
‘लोगों के सारे सपने को चकानचूर कर दिया’
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने आज जो बोला उससे कुछ लोगों के सारे सपने को चकानचूर कर दिया है. आज उच्च न्यायलय ने कह दिया है कि बैलेट पेपर दोबारा लौट कर नहीं आयेगा. कुछ लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की है. जिन लोगों ने ईवीएम को बदनाम करने की कोशिश की है उन लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने तमाचा मारा है. आज का दिन लोकतंत्र के लिए विजय दिवस है.” पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज जब पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की, भारत की चुनाव प्रक्रिया की, चुनाव में टेक्नोलॉजी के उपयोग की वाहवाही करती है, तब ये लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए EVM को बदनाम करने पर लगे पड़े थे. इन्होंने लोकतंत्र के साथ लगातार विश्वासघात करने की कोशिश की है.”
पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर बोला हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा, “INDI गठबंधन के हर नेता ने EVM को लेकर जनता के मन में संदेह पैदा करने का पाप किया है लेकिन आज देश के लोकतंत्र और बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की ताकत देखिए, आज सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए हैं. आरजेडी और कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की परवाह है. ये वो लोग हैं, जिन्होंने दशकों तक बैलेट पेपर के बहाने लोगों का, गरीबों का अधिकार छीना. पोलिंग बूथ लूट लिए जाते थे, बैलेट पेपर लूट लिए जाते थे.”
Read More: मजहबी आधार पर देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन: CM Yogi