बिहार (नालंदा): संवाददाता- वीरेंन्द कुमार
Nalanda: मध्य व उच्च विद्यालय में दर्जन भर छात्राएं बेहोश, परिजनों ने एच एम पर लापरवाही को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद से एच एम विद्यालय छोड़कर मौके से हुए फरार हो गए है। अध्यापक बच्चों से धूप में पीटी करा रहे थे। इस दौरान बच्चे चक्कर खाकर नीचे गिर पडे़।
नालंदा जिले के रहुई प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य व उच्च विद्यालय सोसंदी में उस समय अचानक अफरा तफरी का माहौल उस समय कायम हो गया जब स्कूल प्रांगण में चिल चिलाती धूप में प्रार्थना के दौरान करीब दर्जन भर छात्राएं बेहोश होकर मैदान में गिरन लगी। वहीं इस संबंध में छात्रा रागिनी कुमारी, राजश्री कुमारी, रिंकू कुमारी, चांदनी कुमारी, अनिता कुमारी, उषा देवी ने बताया कि भीषण गर्मी रहने के बावजूद स्कूल प्रांगण में काफी देर तक प्रार्थना व पीटी कराया गया।
छात्राओं ने प्रधानाध्यापक से की शिकायत
इसी दौरान कुछ छात्राएं द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक निशांद आलम से इसकी शिकायत की गई लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा छात्राओं की बातों को अनसुना कर दिया गया। जिसके कारण लगभग दर्जन भर छात्राएं भीषण गर्मी के कारण बेहोश होकर मैदान में गिर गई। वहीं इस घटना की जानकारी जब छात्राएं के परिजनों को मिली तो वे आग बबूला हो गए और विद्यालय प्रांगण में छात्राएं की हालत देखने पहुंचे।
read more: जानें बच्चों के लिए कितना खतरनाक है स्मार्ट फोन
स्कूल के एचएम मौके से फरार
वहीं घटना की नाज़ुक स्थिति को देख एच एम निशांत आलम स्कूल छोड़कर फरार हो गए। परिजनों व छात्राएं ने स्कूल के हेडमास्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। परिजनों ने बताया की उनके बच्ची स्कूल आने के पहले बिल्कुल स्वस्थ्य थी लेकिन प्रार्थना के दौरान कड़ी धूप में ज्यादा देर खड़े रहने के कारण छात्राएं की हालत बिगड़ी है। वहीं इस संबंध में स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने दर्जन भर छात्राएं की