Resume Building Tips: रिज्यूमे बनाते समय हर कोई ये ध्यान में रखता है कि किसी भी तरह की कोई गलती न हो, जिससे कि बेहतर जॉब का मौका हाथ से न निकल जाएं. इसलिए ये जरुरी होता है कि हर छोटी बड़ी बात का ध्यान रखा जाएं. लेकिन अक्सर सावधानी बरतने के बावजूद भी गलती हो जाती है. इसी गलती की वजह से एचआर उनका बायोडाटा सेलेक्ट करने के बजाए रिजेक्ट कर देते हैं.
read more: Delhi Police में एसीपी के बेटे की कर्जदारी में गई जान,दोस्तों ने नहर में धक्का देकर की हत्या
उम्मीदवार कौन सी गलतियां करते
कई बार उम्मीदवार रिज्यूमे बनाते अक्सर कुछ न कुछ भूल कर जाते है, लेकिन आखिर वो कौन सी भूल है, जो उम्मीदवार अक्सर कर देते है। तो चलिए आपको बताते है कि वो कौन सी गलतियां है..
अचीवमेंट
अक्सर ये देखने को मिलता है कि कैंडिडेट्स रिज्यूमे में केवल यह मेंशन करते हैं कि उन्होंने कितनी कंपनियों में किस-किस पद पर काम किया है। बायोडाटा में यह कम ही देखने को मिलता है कि संबंधित कंपनी में उन्होंने क्या अचीव किया है, जबकि इसकी जानकारी देनी भी बेहद जरूरी है। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें।
प्रोफाइल से संबंधित डिटेल्स
रिज्यूमे में हमेशा प्रोफाइल से संबंधित डिटेल्स मेंशन करें। इसके अनुसार ही अपना बायोडाटा तैयार करें। ऐसी जानकारी शामिल करने से बचें जो सीधे पद से संबंधित न हो, क्योंकि कई बार खुद को बेहतर कैंडिडेट्स साबित करने के चलते ऐसा कर देते हैं। इसलिए ऐसी जानकारी शामिल न करें।
राइटिंग को लिखते समय वाक्यांश पर ध्यान दें
रिज्यूमे को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई बार उम्मीदवार अजीब वाक्यांश यूज कर देते हैं। ऐसा करने से बचें, क्योंकि ऐसी राइटिंग आपकी इमेज को प्रभावित करती है।
बायोडाटा फार्मेट
अगर आप चाहते हैं कि HR की नजर आपके रिज्यूमे पर पड़े तो कोशिश यह भी करें कि आपके बायोडाटा का फार्मेट ठीक हो। बहुत ज्यादा लंबा और अनावश्यक डिटेल्स वाला Resume न हो।
स्पेशलाइजेशन या सार्टिफिकेट कोर्स
प्रोफाइल से संबंधित अगर आपके पास कोई स्पेशलाइजेशन या सार्टिफिकेट कोर्स किया है तो उसे जरूरी अपने बायोडाटा में अहम स्थान दें। कई बार डिटेल्स शेयर करते वक्त ऐसा करना भूल जाते हैं, जिससे कई बार एंप्लायर की नजर नहीं पड़ पाती है। इसलिए ऐसा करने से बचें।
read more: Acharya Pramod Krishnam की Congress को सलाह,’बैसाखियों के दम पर नहीं जीती जा सकती बड़ी जंग’