Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ले ली है इसी कड़ी में सीएम योगी आज मिर्जापुर की मझवां विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी विकासखंड के गोपालपुर ग्राम पंचायत में जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,पहले यूपी में माफियाओं के कारण व्यापारी वर्ग सुरक्षित नहीं था उन्हें गोली मार दी जाती थी।अपराधी लोगों की जमीनों पर कब्जा करते थे,गरीबों की झोपड़ी उजाड़ देते थे लेकिन साढ़े 7 वर्षों में भाजपा की डबल जन की सरकार ने माफियाओं का अंत कर दिया है।
Read More:Kaushambi में वफ्फ बोर्ड की जमीन पर हुई कार्यवाही बनेगी नजीर!अन्य जिलों में भी हो सकती है कार्यवाही
मिर्जापुर में सीएम योगी का संबोधन
सीएम योगी ने कहा,पहले माफियाओं का काफिला निकलता था तो लोग भय में आ जाते थे जबकि अब भाजपा सरकार में ऐसे माफियाओं की कमर तोड़ दी गई माफिया अब गिड़गिड़ाते हैं हुजूर जान बख्श दो।सीएम योगी ने आज मिर्जापुर में कई सारी विकास परियोजनाओं की सौगात दी है सीएम योगी ने 764 करोड़ 97 लाख की 127 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
आज प्रदेश विकास के साथ आगे बढ़ रहा-सीएम योगी
पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि,आज प्रदेश विकास के साथ आगे बढ़ रहा है लेकिन कुछ लोग बैरियर बनकर खड़े होना चाहते हैं लेकिन विकास का यह सिलसिला लगातार आगे बढ़ता रहेगा मेरी अपील है कि,आने वाली पीढ़ी को पीएम के विकास अभियान को गांव-गांव,घर-घर पहुंचाने का काम तेजी से किया जाए।
Read More:Jammu&Kashmir को हम दिलाएंगे पूर्ण राज्य का दर्जा,चुनावी जनसभा में BJP-RSS पर बरसे राहुल गांधी
“आपस में बंटिए मत,हम बंटे थे इसलिए कटे थे”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,10 वर्ष पहले मीरजापुर की स्थिति कैसी थी ना तो यहां किसी को योजनाओं का लाभ मिलता था और ना ही यहां की सड़कें अच्छी थी बीजेपी सरकार ने मिरजापुर में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के साथ ही सड़कों की भी अच्छी कनेक्टिविटी भी प्रदान की है।सीएम योगी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि,आपस में बंटिए मत हम बंटे थे इसलिए कटे थे डबल इंजन की सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी केवल मिरजापुर ही नहीं पूरे प्रदेश में सुरक्षा का ऐसा वातावरण होगा तो मां विंध्यवासिनी की कृपा भी बरसेगी।