Ram Temple : श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के बाद अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उत्साह देखा जा रहा है, पूरे देश -विदेश में इस समय हर तरफ बस अयोध्या की ही चर्चा हो रही है। इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सो से राम मंदिर के लिए बनकर तैयार हुई चीजें अयोध्या पहुंचना भी शुरू हो चुकी है । देश के हर एक हिस्से से अयोध्या के लिए कुछ ना कुछ भेजा जा रहा है, हर जगह राम नाम की धूम दिखाई पड़ रही, इस कड़ी में अब राम मंदिर के लिए दान पेटी और रेलिंग अहमदाबाद में बनकर तैयार हो चुकी है।
Read more : धार्मिक शहरों के बारे में जानने की लोगों में बढ़ी इच्छा, Ram Mandir ने पर्यटकों की बढ़ाई जिज्ञासा
चार दान पेटियां और रेलिंग का सैंपल बनाकर तैयार..
बता दें कि दान पेटी मंदिर तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल होने वाली रेलिंग का सैंपल अहमदाबाद से अब अयोध्या भेजा जा रहा है। अहमदाबाद में गोता की जिस फैक्ट्री में राम मंदिर का ध्वज दंड बनकर तैयार हुआ था, उसी फैक्ट्री से अब चार दान पेटियां और रेलिंग का सैंपल बनाकर अयोध्या भेजा जा रहा है।
Read more : Weather Update: गलन भरी ठंड से ठिठुरे लोग राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी
25 दिनों में चार दान पेटियां बनकर तैयार हुई हैं..
वहीं जब इस दान पेटियों और रेलिंग की विशेषता के बारे में श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स के कश्यप मेवाड़ा से पूछा गया तो उन्होनें बताया कि- ” राम मंदिर के लिए बारह दान पेटी बनाने का ऑर्डर मिला था, पिछले 25 दिनों में चार दान पेटियां बनकर तैयार हुई हैं। चारों पेटियों को राम मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा।” इस दौरान उन्होनें यह भी बताया कि- “दो बड़ी दान पेटियां पांच फिट चौड़ी और साढ़े तीन फिट लंबी हैं,” ब्रास से बनीं इन तमाम दान पेटियों में शीशम की लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है और उन पर ब्रास इनले वर्क किया गया है। इनके अलावा पांच फिट की रेलिंग का सैंपल भी मांगा गया है, वो भी बनाकर इसी के साथ भेज रहे हैं।”