Noida:उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुत्ता काटने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ सालों से कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है,आए दिन देशभर से ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं, जिनमें कुत्ते किसी को अपना शिकार बनाते हैं। जिनमें खासतौर पर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं कुत्ते के काटने का शिकार होते हैं।
ऐसे ही एक बार फिर से नोएडा में एक पालतू पिटबुल ने 8 साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया है। बच्चे की मां ने पुलिस को शिकायत दी है कि पिटबुल के हमले से उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बच्चे का इलाज चल रहा है। वहीं महिला की शिकायत पर पिटबुल कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read more : डायनासोर की तरह गायब हो जाएगी कांग्रेस, साइकिल पर नहीं चढ़ेगी चैन: राजनाथ सिंह
नोएडा में बच्चे पर पिटबुल का हमला
सूत्रों के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 115 में रहने वाली एक महिला ने थाना सेक्टर 113 में लिखित शिकायत दी है। शिकायत के मुताबिक 14 मई की शाम लगभग 7 बजे महिला का 8 साल का बेटा शिवम अपनी मामी के घर सोरखा गया था। उसकी मामी सोरखा में एक किराए के मकान में रहती हैं।
उनके मकान मालिक के बेटे ने एक पिटबुल पाल रखा है।शिकायत में बताया गया है कि घर में शिवम अपनी मामी के साथ खड़ा था। तभी मकान मालिक के कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। महिला ने शिकायत में कहा है कि कुत्ते ने उसके बेटे को 5 जगह काटा, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। बच्चे की मां ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Read more : मालीवाल केश में आतिशी का बड़ा आरोप, कहा-स्वाति हैं BJP के षड्यंत्र का चेहरा
मालिक गिरफ्तार
वहीं इस मामले के बारे में नोएडा के एडीसीपी ने बताया कि 15 मई को थाना सेक्टर-113 में पीड़ित की मां ने शिकायत देते हुए बताया कि उनके पुत्र शिवम को पिटबुल कुत्ते ने काट लिया है, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं मालिक के पास पिटबुल प्रजाति रखने के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार सोरखा गांव में रहने वाले संतोष ने बताया कि 14 मई की शाम 7 बजे उनका बेटा शिवम पड़ोस में रहने वाले मामी के घर गया था। बच्चे की मामी मूलचंद के मकान में रहती हैं। मूलचंद के बेटे अभिषेक ने पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाल रखा है। संतोष के मुताबिक पिटबुल ने शिवम पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया उन्होंने यह भी बताया कि कुत्ता इससे पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है और आरोपी कुत्ते के मुंह पर मजल मास्क भी नहीं लगा था।
Read more : एक मंच पर राहुल,सोनिया और अखिलेश,भावुक होकर बोलीं ‘अपना बेटा आपको सौंप रही हूं’
इससे पहले भी लड़की पर कुत्ते ने किया हमला
बीते दिनों में ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जहां पर कुत्तों के हमले में बच्चे घायल हुए हैं। हाल ही में नोएडा सेक्टर 107 स्थित लोटस सोसाइटी में एक लड़की पर कुत्ते ने हमला कर दिया था। बच्ची लिफ्ट के अंदर थी। जिस समय उस पर ये हमला हुआ था।