Newborn Baby Fever: नवजात शिशुओं को कई वजहों से बार-बार बुखार आ जाता है। इसके चलते बच्चा तो परेशान होता ही है साथ ही माता-पिता को भी चिंता हो जाती है कि,कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का लक्षण तो नहीं है। वैसे तो मौसम में बदलाव के चलते बच्चोंं को बुखार आना आम बात है लेकिन बच्चे को बार-बार बुखार आना ठीक नहीं है।हालांकि पेरेंट्स इसकी वजह पर ध्यान न देते हुए सीधे डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं।
Read More:SBI SCO 2024: एसबीआई में डिप्टी मैनेजर के पद के लिए करें आवेदन, अंतिम तिथि 4 अक्तूबर…
डॉक्टर की मानें तो ये है वजह…
बच्चाें के डॉक्टर डॉ.संतोष यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बच्चे को बुखार आने की मुख्य वजह बताई है। इसे जानने के बाद बच्चे को बार बार आने वाले बुखार में कमी आ सकती है। तो आइए जानते हैं कि,डॉक्टर ने बच्चे का बुखार उतारने के लिए क्या सलाह दी है।
एक्सपर्ट की क्या है राय?
एक्सपर्ट ने बताया कि,न्यू बॉर्न बेबी में बुखार का सबसे आम कारण होता है उन्हें जरूरत से ज्यादा कपड़े पहनाना। मतलब ओवर ड्रेसिंग।अगर उन्हें ज्यादा कपड़े पहनाए जाएं, कंबल में लपेटा जाए और गर्म वातावरण में रखा जाए तो बच्चे के शरीर का तापमान बढ़ जाता है।इतने कपड़ों के साथ हीट लॉस नहीं हो पाता और उन्हें बुखार आ जाता है।
Read More:Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर सियासत शुरु…सपा ने वीडियो शेयर कर भाजपा पर साधा निशाना
क्या करें जिससे बच्चे को बुखार न आये?
बुखार रोकने का सबसे अच्छा तरीका है उसे आरामदायक महसूस कराना।जो भी कपड़े आप उसे पहना रही हैं उसके ऊपर कपड़े की एक लेयर पर्याप्त है।ओवर ड्रेसिंग करने की जरूरत नहीं है।अगर आप बच्चे को कई कपड़ों से कवर करके रखते हैं तो बुखार आ सकता है।आप जानना चाहते हैं कि,बच्चे को बुखार है या नहीं तो उसकी गर्दन और पीठ पर हाथ रखें।अगर गर्दन पर खूब पसीना आ रहा है या फिर पीठ काफी गर्म है तो यह बच्चे में बुखार का संकेत है।
बार-बार बुखार इम्यूनिटी कमजोर होने का खतरा!
बार-बार बुखार आने से बच्चे की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है।तेज बुखार में बच्चा तेज-तेज रोने लगता है।कई बच्चे बुखार आने पर कान भी खींचने लगते हैं इसलिए माता-पिता को बच्चों में बुखार के लक्षणों को समझना जरूरी है। डॉक्टर के अनुसार,जब भी आपके न्यूबॉर्न को फीवर आए तो उसके ऊपर से कंबल हटा दें मोटे कपड़े उतार दें ताकि शरीर में थोड़ी हवा जाए आधे घंटे बाद फिर से फीवर चेक करें फीवर चला जाएगा।