Amit Shah Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों के मतदान हो चुके है.आखिरी चरणों के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरु कर दी है. लोकसभा चुनावों के पांचवें, छठे और सातवें चरणों का प्रचार अभियान तेज हो गया है. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुल कर बातचीत की.
Read More: अटल सेतु पुल का वीडियो शेयर कर रश्मिका मंदाना ने की सराहना,पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
संविधान बदलने को लेकर चल रही अटकलों पर क्या बोले शाह ?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 वर्षों से है. हमने कभी ये प्रयास नहीं किया…बहुमत के दुरूपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है. बहुमत का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था. हमने 10 वर्षों में अपनी सीटों का उपयोग कैसे किया? अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, तीन तलाक को खत्म किया, राम मंदिर बना, UCC लेकर आए.बहुमत के दुरूपयोग करने का इतिहास हमारी पार्टी का नहीं है। बहुमत का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था.
BJP के पास बहुमत के आंकड़े पहुंचने लिए क्या कोई प्लान बी?
भाजपा के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है?’ इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि, प्लान बी तभी बनाने की जरूरत है जब प्लान ए (सफल होने) की 60% से कम संभावना हो. मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.
केजरीवाल को जमानत मिलने पर क्या बोले ?
शराब नीति मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिलने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. लेकिन जिस तरह से AAP, कुछ मीडिया समूह और ज्यादातर पत्रकार इसको केजरीवाल की जीत मान कर चल रहे हैं. मैं इसे थोड़ा स्पष्ट करना चाहूंगा…यह क्लीन चिट नहीं है. आरोपपत्र अभी भी सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष है, यदि उन्हें(अरविंद केजरीवाल) इतना भरोसा था, तो सत्र न्यायालय में अपील करते कि मेरे खिलाफ चार्ज ही ग़लत है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत और चुनाव प्रचार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला याद आएगा…कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी.
Read More: Nepal ने भारतीय मसाला पर लिया बड़ा एक्शन,MDH-एवरेस्ट मसालों पर लगाया बैन
अनुच्छेद 370 पर उठ रहे सवालों पर क्या कहा ?
बताते चले कि अनुच्छेद 370 लगातार विपक्षी दल सवाल उठाते हुए भाजपा को घेरते हुए दिखाई दे रहे है.इसके पर उन्होंने विपक्षियों को जवाब दिया और कहा कि,जो लोग अनुच्छेद 370 पर सवाल उठाते हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वहां मतदान 40% पार कर गया, अनुच्छेद 370 (हटाने) की इससे बड़ी सफलता नहीं हो सकती…शांतिपूर्ण मतदान बताता है कि बदलाव हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, मुझे लगता है कि बदलाव होगा. पूरे INDI गठबंधन का चरित्र एक तरह से एक-दूसरे से मिलता है. सारी पार्टियां परिवारवादी है, सारी पार्टियां कहती हैं कि धारा 370 वापस लाएंगे. सारी पार्टियां तीन तलाक चाहती हैं। सारी पार्टियां भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं.
आरक्षण के मुद्दे पर क्या बोले शाह ?
आरक्षण पर हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हमने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है तब तक SC, ST और OBC आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता.नरेंद्र मोदी से बड़ा SC, ST और OBC आरक्षण का कोई समर्थक नहीं है.
Read More: प्लेऑफ में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बनी SRH, बारिश साबित हुई वरदान