Alovera: चेहरे पर लोग कई तरह के घरेलू नुस्खें का इस्तेमाल करते है, लेकिन कभी- कभी यह घरेलु उपाए नुकसान भी पहुचांते है। जैसे कि मार्केट में स्किन के लिए तमाम प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनमें केमिकल होने की वजह से लोग हर्बल चीजों के इस्तेमाल की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। स्किन को बेहतर बनाने के लिए इसका का इस्तेमाल खूब किया जाता है। इसमें में मौजूद विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। चेहरे पर इसको लगाने से कील-मुहांसे, दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को हटाने में बहुत फायदा मिलता है। यही नहीं इसमें में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं।
आपको बता दें कि नियमित रूप से इसका का इस्तेमाल करने से स्किन को कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इसमें में मौजूद गुणों के कारण ही इसका इस्तेमाल तमाम स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बनाने में भी किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसका का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान भी पहुंचता है। कई लोगों का सवाल है कि क्या इसको लगाने से स्किन काली होती है?
Read more: नजर डालिए उन महिलाओं पर, जिन्होनें देश के लिए दिया बलिदान
एलोवेरा लगाने से स्किन काली होती है?-
बता दें कि इसमें में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल न सिर्फ स्किन को बेहतर बनाने के लिए फायदेमंद माना जाता है। बल्कि शरीर से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं में भी इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें में मौजूद पॉलीफेनोल्स घावों को भरने और स्किन को बेहतर बनाने में बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके जेल का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
वैसे तो इसका जेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आप इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो स्किन को कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। ऐसे लोग जिनकी स्किन ऑयली है, उन्हें एलोवेरा का इस्तेमाल बिना एक्सपर्ट की सलाह के नहीं करना चाहिए। ऑयली स्किन पर बहुत ज्यादा एलोवेरा और नींबू के रस का इस्तेमाल करने से स्किन का टोन बदलने की संभावना रहती है।
Read more: डीआरडीओ (DRDO) में निकली वैकेंसी , 31 अगस्त तक करे आवेदन
नुकसान-
दरअसल, अक्सर लोग इसके पत्तों को तोड़ने के बाद इसका जेल निकालकर चेहरे पर लगाते हैं। लेकिन इसके पत्तों से जेल के साथ पीले रंग का एक पदार्थ भी निकलता है। जिसे एलो-लेटेक्स कहते हैं। यह एक जहरीला पदार्थ होता है और इससे त्वचा पर छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं। ऐसे में, चेहरे पर इसका जेल लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। अगर आपके चेहरे पर पहले से ही पिंपल्स या दाने हैं, तो एलोवेरा का ज्यादा इस्तेमाल न करें। चेहरे पर इसका जेल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से ये नुकसान हो सकते हैं-
- एलर्जी और रैशेज
- पिंपल्स की समस्या
- स्किन में जलन का खतरा
चेहरे पर एलोवेरा का इस्तेमाल वैसे तो कई तरह से किया जा सकता है। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल सही ढंग से नहीं करते हैं, तो इसके नुकसान भी हो सकते हैं। नुकसान से बचने के लिए सबसे पहले एलोवेरा के पत्तों को तोड़कर रख दें। कुछ देर बाद इसमें से एलो-लेटेक्स नामक जहरीला पदार्थ बाहर निकल जाएगा। उसके बाद आप इसके पत्तों को पानी से अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटकर जेल निकाल लें। फिर इस जेल को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट तक मसाज करें। ऐसा करने से नुकसान का खतरा कम होता है।