लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem
लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में गुरूवार को कॉर्डियोलॉजी विभाग में डॉक्टर न होने से कई मरीज बिना इलाज के ही वापस लौट गये। इस दौरान दोपहर 12 बजे तैनात दोनों कॉर्डियक डॉक्टर मौजूद नहीं थे। हालांकि विभाग में इंटर्न डॉक्टर मौजूद रहा। उसने ही मरीजों को देखा और दवाएं लिखकर चलता कर दिया। जब डेढ़ बजे तक डॉक्टर नहीं आए तो कई मरीज बिना उपचार के ही लौट गये।
दूसरे डॉक्टर छुट्टी पर हैं…
पिछले कई दिनों से हृदय रोग विभाग की ओपीडी रोजाना एक ही डॉक्टर के भरोसे चल रही है। कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल के एक कॉर्डियोलॉजिस्ट वीआईपी ड्यूटी पर हैं, जबकि दूसरे डॉक्टर छुट्टी पर हैं। पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि सुबह हृदय रोग की ओपीडी में एक जूनियर डाक्टर बैठे रहें और उन्होंने ही मरीजों को देखा, सलाह दी और दवाएं लिखीं। बताया गया कि कॉर्डियोलॉजी में ओपीडी की जिम्मेदारी इंटर्न को ही दी गई थी।
जो डाक्टर ओपीडी में बैठते थे, वे छुट्टी पर हैं…
अस्पताल के सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि मौजूदा समय में कार्डियोलॉजी के डॉक्टर नहीं है। इस वजह से जो मरीज आते हैं, उन्हें फिजीशियन की ओपीडी में भेजा जाता है। जो डाक्टर ओपीडी में बैठते थे, वे छुट्टी पर हैं। कार्डियोलॉजी के डाक्टर वीआईपी ड्यूटी पर हैं। कोई मरीज लौटा नहीं है। फिजिशियन दिल के मरीजों को देखकर इलाज कर रहे हैं।