औरैया संवाददाता – जाहिद अख्तर
Auraiya: औरैया शहर के देवकली चौराहे पर यातायात माह नवंबर को लेकर जिला अधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा शुभारंभ किया गया। डीएम और एसपी ने यातायात वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि यातायात नियमों का पूरी तरह से सभी लोग पालन करें जिससे कि कोई दुर्घटना ना हो सके।
जिलाधिकारी और एसपी ने रैली में वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें और रॉन्ग साइड से वाहन न चलाएं। अगर कोई भी दुर्घटना होती है तो उसको तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचाए। जिससे कि उसको सही समय पर उपचार मिल सके। और उसकी जान बचाई जा सके, वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा भी लोगों को जागरूक किया गया।
Read More: जल्द फैंस को मिलेगा जवान फिल्म का OTT रिलीज तोहफा
रैली निकाल लोगो को किया जागरुक
रैली में प्रशानस द्वारा बताया गया कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन बिलकुल न करें। ट्रैफिक विभाग द्वारा बनाए गए यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें। दो पहिया वाहन हेलमेट लगाकर अवश्य चले और फोर व्हीलर वाहन सीट बेल्ट लगाकर चले। इसके अलावा ट्रैक्टरों पर बैठकर यात्रा न करें। ऑटो चालक मानक के अनुसार ही सवारी बैठाए जिससे कि कोई भी दुर्घटना ना हो पाए। यह कार्यक्रम पूरे एक माह चलाया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए कई नुक्कड़ कार्यक्रम व स्कूलों में जाकर भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर परिवहन विभाग के आरटीओ अशोक कुमार के अलावा यातायात विभाग के लोग रहे मौजूद।