सहरसा संवाददाता- शिवकुमार
सहरसा: बिहार राज्य टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में जिला टेबल टेनिस संघ के द्वारा सोमवार को खेल भवन में प्रथम रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन जिलाधिकारी वैभव चौधरी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल ने जिला पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ और बैच देकर स्वागत किया।
पुष्प देकर किया स्वागत
तत्पश्चात उपमेयर सह जिला टेबल टेनिस उपाध्यक्ष उमर हयात गुड्डू ने पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा को पुष्प गुच्छ एवं स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सहरसा में खेल का अच्छा माहौल है और हमारा पूरा प्रयास रहेगा सभी खेलों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही पुलिस कप्तान ने कहा कि खेल के क्षेत्र में हमसे जो यथा संभव बन पड़ेगा हम हमेशा प्रयास करते रहेंगे। उसके बाद जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत्त उद्घाटन किया उद्घाटन के पश्चात जिला पदाधिकारी को जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
Read more: कारोबारी से फोन पर मांगे दो करोड़ रुपये, वसूली की मांग के साथ दी धमकी
अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत
तत्पश्चात उमर हयात गुड्डू ने पुलिस कप्तान महोदय का अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। पटना से आए हुए बिहार टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष इस कार्यक्रम के ऑब्जर्वर अभय शंकर सिंह को स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। आज के इस कार्यक्रम का संचालन जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने किया।
जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि बिहार के लगभग 19 जिलों से 157 खिलाड़ी और 24 दल प्रभारी एवं आठ तकनीकी पदाधिकारी इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं। वही 6 आयु वर्ग के बच्चे चार टेबल पर मैच खेल रहे है।जो 9 से लेकर 12 अक्टूबर तक चलेगा। कल सुबह मैच 8:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक लगातार चलता रहेगा। इसी मैच में प्रदर्शन करने वाले अच्छे खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शिरकत करने का मिलेगा।