उ0प्र (कुशीनगर): संवाददाता – ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के खागी मुंडेरा गांव में घर के सामने बैठे जिला पंचायत सदस्य के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरेआम हुए इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने पुरानी रंजिश में गांव के ही पासवान परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जिला पंचायत सदस्य के पुत्र की हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी हैं। मृतक इंजीनियर कमलेश सिंह की मां जिला पंचायत सदस्य हैं और हाटा विधानसभा से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी है।
पुरानी रंजिश को लेकर चली गोली
हाटा कोतवाली के खादी मुंडेरा गांव के रहने वाले इंजीनियर कमलेश सिंह शाम को हाटा नगर से अपने घर पहुंचे। इसी बीच उनके पड़ोसी संतोष सिंह उनके पास आए और उनको बताया की वर्तमान ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पासवान ने उनकी बेटे को थप्पड़ मारा है। यह सुनकर कमलेश उनके साथ उनके घर चले गए इसी बीच हथियारों से लैस वर्तमान ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पासवान पहुंचे और अंधाधुंध फायर झोंक दिया।
जिसमें 3 गोली इंजीनियर कमलेश सिंह सिंह को लगी और वह जमीन पर गिर पड़े। गोली मारने के बाद आरोपी धर्मेन्द्र मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कमलेश को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरे शाम हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । सूचना पाकर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। एसपी धवल जयसवाल अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
read more: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…
मृतक की भाभी सपा के टिकट से लड़ चुकी है चुनाव
हाटा कोतवाली क्षेत्र के खागी मुंडेरा गांव के रहने वाले इंजीनियर कमलेश सिंह और उसी गांव के सुखदेव पासवान के बीच लगभग 30 साल से खूनी रंजिश चली आ रही है। अब तक खूनी वारदात में दोनों ओर से लगभग 5 लोगों की हत्या हो चुकी है। मृतक के भाई अनिरुद्ध सिंह बड़े 16 साल की सजा काटकर साल भर पहले रिहा हुए। मृतक की भाभी ने पिछले नगर पंचायत चुनाव में सुकरौली नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था।