Maharajganj: महराजगंज जनपद में एक जून को लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहीं प्रशासन द्वारा आगामी 7 मई से लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो गई और जिलाधिकारी द्वारा जनपद में अधिक से अधिक मतदान को लेकर अलग-अलग तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके। एक जून को होने वाले मतदान को लेकर महराजगंज जनपद से सटे भारत नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है जिससे शांति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया जस सके।
Read More: बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा,पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी की
सातवें चरण में महाराजगंज जनपद में होने वाले मतदान को लेकर 7 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी करनी है. आपको बता दे कि महाराजगंज जनपद से जहां एक तरफ लगातार नौवीं बार भाजपा से भारत सरकार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के विधायक वीरेंद्र चौधरी ताल ठोकते हुए नजर आ रहे हैं। आगामी 7 में से होने वाले नामांकन को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई हैं और नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी तक ही प्रत्याशी के साथ तीन गाड़िया आ सकती है. उसके बाद पैदल ही नामंकन स्थल तक प्रत्याशी समेत 5 लोग ही जा सकते है।
डीएम ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
डीएम अनुनय झा मतदाता जागरूकता को लेकर अलग-अलग तरीके से अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रहे है जिससे एक जून को ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके। आपको बता दे कि इस बार महराजगंज जनपद में लगभग 20 लाख मतदाता है जो अपने मतों का प्रयोग कर सकते है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि 7 मई से होने वाले नामांकन को लेकर नामांकन स्थल पर 170 पुलिसकर्मियों को रखा गया है जिसमे इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल रखा गया है. जगह-जगह बेरिकेटिंग किया गया है। वहीं महाराजगंज जनपद जो नेपाल से 84 किलोमीटर की सीमा लगी हुई है जिसको देखते हुए 32 पॉइंट निर्धारित किये गए है. जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है. इसके अलावा फोर्स भी तैनात किया जाएगा जिससे शांति तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।
Read More: महराजगंज पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी दो शातिर वाहन चोरो को किया गिरफ्तार