Mathura: जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बीएसए कॉलेज स्थित वाणिज्य विभाग नवीन भवन मथुरा में दिया जा रहा प्रशिक्षण का जायजा लिया और स्वयं विभिन्न ईवीएम एवं वीवीपैट संबंधी दिशा निर्देशों से प्रशिक्षणकर्ताओं को अवगत कराया। मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिये कि जो प्रशिक्षणकर्ता है उनको उनके लेबल में जाकर प्रशिक्षण दें, तभी हम लोग एक टीम भावना के साथ चुनाव को शांति एवं सकुशल तरीके से पूर्ण करा पायेंगे। प्रशिक्षणकर्ताओं से कहा कि हर चुनाव कुछ न कुछ नया अनुभव देता है, हमें कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि हमने बहुत चुनाव करायें हैं। चुनाव को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए और जिम्मेदारी के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करते हुए चुनाव में अपना योगदान देना चाहिए। हम सभी को अपनी डयूटी का निर्वहन कर्तव्य निष्ठा के साथ करना चाहिए।
Read More: मुर्शिदाबाद में Ram Navami शोभायात्रा के दौरान हिंसा!भक्तों से झड़प..छतों से फेंके पत्थर,BJP ने ममता सरकार को घेरा
उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएसए कॉलेज के निरीक्षण के पश्चात मण्डी परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मण्डी में बनने वाले स्ट्रॉग रूम की व्यवस्थायें देखी। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट रखने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे कन्ट्रोल रूम, लाईट, चूहा निरोधक दवा, डीमक वाली दवा का छिडवाव, विद्युत, शील, सटर के लॉक एवं तालों आदि का जायजा लिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों के सुनसार दिशा सूचक चिन्ह लगाये जायें। मण्डी परिसर में सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
स्टेटिक मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण / प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अरविन्द कुमार द्विवेदी को मतदान कार्मिकों, मतगणना कार्मिकों, सैक्टर मजिस्ट्रेटों, माइको आर्जवरों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 26 अप्रैल, 2024 को होने वाले मतदान हेतु ड्यूटी पर लगाये गये मतदान कार्मिकों को द्वितीय चक का प्रशिक्षण बी०एस०ए० कालेज में कुल 24 कमरों में प्रत्येक कक्ष में 13 पोलिंग पार्टियों तथा एक पाली में 312 पॉलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें पीठासीन अधिकारी-प्रथम व द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी शामिल है।
चार दिन में 08 प्रशिक्षण सत्र चलेंगे
इस प्रकार कुल चार दिन में 08 प्रशिक्षण सत्र चलेंगे। प्रत्येक दिन प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक तथा द्वितीय सत्र अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। इन सत्रों में पहले 2 घण्टे में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय के कार्य एवं दायित्व, मतदान प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रशिक्षण सामान्य प्रशिक्षकों द्वारा तथा तीसरे घण्टे में ईवीएम, वीवीपैट का तकनीकी प्रशिक्षण, प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरो के द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण आज दिनांक 16 अप्रैल 2024 को संपन्न हुआ तथा प्रशिक्षण 18 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 तक चलेंगा। उक्त के अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय द्वारा निर्धारित तिथियों को प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया जाता है, तो उनको दिनांक 21 अप्रैल, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक बी.एस.ए. कॉलेज मथुरा में ही प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Read More: ‘प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे’PM Modi ने दी देशवासियों को राम नवमी की बधाई