उत्तर प्रदेश संवाददाता : ब्रजेश ओझा
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सीएम योगी के आदेशों का पालन करा पाने में यहां का जिला प्रशासन पूरी तरह नाकामयाब होता दिखाई दे रहा है,पिछले कुछ समय पहले प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि यूपी के सभी जिलों में अवैध टैक्सी स्टैंडों पर सख्त कार्रवाई की जाए बावजूद इसके हमीरपुर जिले में आज भी अवैध टैक्सी स्टैंड चल रहे हैं, जिस पर जिम्मेदार अधिकारी रोक नही लगा पा रहे हैं, जो यहां के जिला प्रशासन की पोल खोलने के लिए काफी है।
Read more : विधायक ने किया सघन पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन वीरांगना..
ओवरलोड सवारियां वाहन चला रहें..
आपको बता दें कि हमीरपुर जिले में आज भी अवैध टैक्सी स्टैंड धडल्ले से चल रहे हैं..यहां सीएम योगी के आदेशों के बाद भी जिला प्रशासन अवैध टैक्सी स्टैंडों को हटवाने में असमर्थ होता दिखाई देता नजर आ रहा है। जिले के तमाम कस्बों सहित जिला मुख्यालय में अवैध टैक्सी स्टैंड आज भी चल रहे हैं,यहां से ओवरलोड सवारियां वाहनों में भरकर चालक जिले के हर कोने के लिए रवाना होते है, पर अफसोस की मुख्यालय में बैठे जिम्मेदार अधिकारी इस पर रोक नही लगा पा रहे है, जो यहां के जिला प्रशासन की कार्यशैली की पोल खोलने के लिए काफी है।