Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करनी शुरु कर दी है. बिहार में एनडीए और उसके घटकदलों में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (आर), हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने आज इसकी आधिकारिक घोषणा की है.
read more: CSK को लगा एक और बड़ा झटका!पथिराना के बाद अब ये तेज गेंदबाज भी हुआ चोटिल
किसके हिस्से में कितनी सीटें?
आपको बता दे कि राज्य में भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू 16 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी. चिराग पासवान रालोसपा 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLJD एक सीट पर और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हम पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
भाजपा महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने सभी सीटों का ऐलान करते हु कहा कि एनडीए गटबंधन एकसाथ होकर चुनाव लड़ेगा. बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए के सभी दल पूरी ताकत लगाएंगे और जीत हासिल करेंगे. वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि हम 2019 के लोकसभा चुनाव में 3 दल साथ लड़े थे और इस बार पांच पार्टी एकसाथ चुनाव लड़ेंगी. हम 2024 में 40 की 40 सीट जीतने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में जा रहे हैं.
किन सीटों पर भाजपा लड़ेगी चुनाव?
बताते चले कि राज्य में भाजपा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजंगज, सारण, उजियारपुर,बेगुसराय, नवादा, पटनासाहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम पर चुनाव लड़ेगी.
read more: पुलिसकर्मी की गोली से मृतक शिक्षक के समर्थन में उतरे Rakesh Tikait,प्रदर्शन कर की मुआवजे की मांग
जेडीयू किन सीटों पर लड़ेगी चुनाव
जेडीयू ने वाल्मिकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर. चिराग पासवान की पार्टी वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर,खगड़िया और जमुई सीट दी गई है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम गया सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं काराकाट सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी गई है. सीटों की घोषणा करते हुए जेडीयू के सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार में एकतरफा लहर है. विपक्ष में अभी तक कोई तैयारी नहीं है. हमारी सारी तैयारी हो गई है. हम सब मिलकर 40 की 40 सीट जीतेंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने कुल 40 सीटों में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. वहीं एलजेपी ने 6 सीटों पर मैदान में उतरी थी.
read more: Kashi Vishwanath Dham में रविवार को 5 लाख से अधिक शिवभक्तों ने किया दर्शन