Sambhal Jama Masjid Survey: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid) इन दिनों विवादों में है. जहां हिंदू संगठनों की ओर से दावा किया गया कि,मस्जिद की जगह श्रीहरिहर मंदिर हुआ करता था जिसको मुगल बादशाह बाबर ने तोड़कर मस्जिद बनवाया था जबकि मुस्लिम पक्ष का मानना है कि,यहां ऐतिहासिक मस्जिद है. 19 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर की टीम सर्वे के लिए पहुंची. टीम के साथ वरिष्ठ वकील विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) भी शामिल थे. साढ़े सात बजे से लेकर दस बजे तक चले इस सर्वे के दौरान मस्जिद के आसपास तनावपूर्ण माहौल बन गया. मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
भीड़ का विरोध और पुलिस की कार्रवाई

बताते चले कि, सर्वे करने पहुंची टीम पर हमला होने के बाद पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. भारी सुरक्षा के बीच टीम को किसी अन्य रास्ते से बाहर निकाला गया. लेकिन जिस गली से टीम को बाहर लाया जा रहा था, वहां भी कुछ लोगों ने नारेबाजी की. पत्थरबाजी और विरोध प्रदर्शन के कारण मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज और बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा को मौके पर भेजा गया. इसके साथ ही पीएसी की तीन कंपनियों को इलाके में तैनात किया गया.
29 नवंबर को रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत होगी

करीब ढाई घंटे चले इस सर्वे के दौरान पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई. एडवोकेट कमिश्नर 29 नवंबर को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे. रिपोर्ट में यह बताया जाएगा कि सर्वे के दौरान क्या-क्या तथ्य सामने आए. यह सर्वे मुगलकालीन जामा मस्जिद के एक प्राचीन हिंदू मंदिर स्थल होने के दावे को लेकर किया गया था.
सर्वे के दौरान पत्थरबाजी और विरोध के बाद पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बयान देते हुए कहा कि हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं. जिन लोगों ने पत्थरबाजी की, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी बार कमिश्नर की टीम मस्जिद के अंदर सर्वे करने पहुंची

आपको बता दे कि, इससे पहले, चंदौसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह (Aditya Singh) ने मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था. यह दूसरी बार था जब एडवोकेट कमिश्नर की टीम मस्जिद के अंदर सर्वे करने पहुंची. इससे पहले भी इस मामले में तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी.
पुलिस और प्रशासन की चुनौतियां बढ़ी

संभल (Sambhal) की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर उपजे तनाव ने पुलिस और प्रशासन की चुनौतियां बढ़ा दी हैं. कोर्ट के आदेश के अनुसार, सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी. इस घटना ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है.