लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ। सरोजनीनगर कोतवाली में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। एक पक्ष ने मकान का ताला तोड़ कर कब्जा करने का आरोप लगाया। वहीं, दूसरे पक्ष ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है।
रहीमाबाद निवासी कृष्णानंद के मुताबिक एक हजार वर्ग फीट का प्लॉट उन्होंने खरीदा था। पास में ही गौरव मिश्र की जमीन है, जिसके कारण पहचान हो गई। आरोप है कि गौरव और उसके साथ अजय ने बताया कि वे लोग अपने प्लॉट पर होटल निर्माण कर रहे हैं। उसमें पार्टनर बनाने का झांसा देते हुए 16 लाख रुपये ले लिए पर होटल का निर्माण नहीं किया। पीडि़त ने रुपये वापस मांगे तो दोनों ने घर में घुस कर मारपीट करते हुए धमकाया। कृष्णानंद ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
Read More: बीजेपी को हटाने के लिए विपक्षी लगा रही पुरजोर ताकत, विपक्ष एकता बैठक में रचेंगे चक्रव्यूह
वहीं, गौरव मिश्रा के मुताबिक कृष्णानंद ने मकान बेचने की बात कहते हुए 32 लाख रुपये लिए। फिर रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। गौरव के अनुसार मंगलवार को कृष्णानंद ने साथियों की मदद से मकान का ताला तोड़ कर कब्जा करने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलद गिरि ने बताया कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है।
पेपर मिल कॉलोनी से हाईटेंशन लाइन का खंभा हटेगा
पेपर मिल कॉलोनी से हाईटेंशन लाइन का खंभा शिफ्ट होगा। इससे मेट्रो सिटी की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। कमिश्नर रोशन जैकब ने लेसा के मुख्य अभियंता से प्रस्ताव मांगा।
कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा कि पेपर मिल निशातगंज रोड तिराहा पर टेम्पो स्टैंड के पास मेट्रो सिटी की तरफ से आते समय बाई और एक हाईटेंशन लाइन का पोल लगा है, यातायात की दृष्टि से बिजली का खंभा पीछे शिफ्ट किया जाना जरूरी है। उन्होंने मुख्य अभियंता से प्रस्ताव तैयार कर जल्द भेजने का निर्देश दिया।