Rajyasabha Session: लोकसभा के बाद राज्यसभा में संविधान पर दो दिवसीय चर्चा की शुरुआत आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कांग्रेस के ऊपर जबरदस्त हमला बोलकर की।वित्त मंत्री ने संविधान में संशोधन को लेकर कांग्रेस के ऊपर जबरदस्त हमला बोला और कहा कि,कांग्रेस वंशवाद और परिवार की मदद करने के लिए बेशर्मी से संविधान में संशोधन करती रही।ये संशोधन लोकतंत्र को मजबूत नहीं बल्कि सत्ता में बैठे लोगों की मदद के लिए किए गए थे।
Read More: Dividend, Split and Bonus: X-Date पर रहेंगे 10 स्टॉक्स, एक्स्ट्रा कमाई का मिलेगा मौका
राज्यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सदन में कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,मजरूह सुल्तानपुरी और बलराज साहनी दोनों को 1949 में जेल में डाल दिया गया था 1949 में मिल मजदूरों के लिए आयोजित एक बैठक के दौरान मजरूह सुल्तानपुरी ने एक कविता पढ़ी जो जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ लिखी गई थी और इसलिए उन्हें जेल जाना पड़ा।केंद्रीय वित्त मंत्री ने बताया,उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया तो उन्हें जेल में डाल दिया गया।
कांग्रेस पर जमकर बरसी निर्मला सीतारमण
संविधान में संशोधन को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने का कांग्रेस का रिकॉर्ड दो लोगों तक ही सीमित नहीं है।1975 में माइकल एडवर्ड्स द्वारा लिखी गई एक राजनीतिक जीवनी “नेहरू” पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।कांग्रेस ने “किस्सा कुर्सी का” नामक फिल्म पर भी सिर्फ इसलिए प्रतिबंध लगा दिया क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे पर सवाल उठाया गया था।वित्त मंत्री ने कहा,मैं ऐसे राजनीतिक नेताओं को जानती हूं जिन्होंने उन काले दिनों को याद करने के लिए अपने बच्चों का नाम MISA के नाम पर रखा और अब उन्हें उनके साथ गठबंधन करने में भी कोई आपत्ति नहीं होगी।
कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया जवाब
संसद के उच्च सदन राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री के आरोपों पर विपक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने जवाब दिया और कहा कि,हमारी बहादुर नेता इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आजाद कराया जिससे इस देश की शान पूरी दुनिया में फैली।आज बांग्लादेश में जो गड़बड़ी चल रही है इस पर बीजेपी को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और वहां के अस्पसंख्यकों को बचाने की कोशिश करनी चाहिए।