Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है ऐसे में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने अकेले अपने दम पर 370 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है जबकि गठबंधन में शामिल दलों को लेकर बीजेपी का दावा है कि,एनडीए इस बार 400 सीटें जीतने में कामयाब होगी.भाजपा का लक्ष्य यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का है पार्टी ने अब तक अपनी दो लिस्ट में यूपी की 51 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है.पार्टी जल्द ही बची 24 सीटों को लेकर भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने वाली है.जिन 24 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जाना बाकी है उसमें कई वीवीआईपी सीटें हैं।
read more: World Happiness Report में लगातार 7वें साल भी टॉप पर रहा ये देश,भारत की भी पहले वाली स्थिति बरकरार….
दो लिस्ट में BJP के 267 उम्मीदवारों का ऐलान
चुनाव आयोग की ओर से जारी तारीखों के बाद भाजपा अपनी तीसरी सूची पर मंथन कर रही है.अब तक दो लिस्ट जारी कर पार्टी ने 267 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.जानकारी के मुताबिक,बीजेपी की तीसरी लिस्ट में यूपी से कई चौंकाने वाले नाम शामिल हो सकते हैं इनमें कई पुराने चेहरों के टिकट कट भी सकते हैं.सोमवार को दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें तीसरी लिस्ट के लिए कई नामों पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मंथन किया.इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल रहे थे।
मेरठ से कुमार विश्वास के नाम की चर्चा तेज
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक कैसरगंज लोकसभा सीट पर पार्टी बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनकी पत्नी केतकी देवी सिंह या बेटे करण भूषण सिंह को चुनावी मैदान में उतार सकती है.इसके अलावा गाजियाबाद से मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह के साथ ही अनिल अग्रवाल और अनिल जैन के नाम की भी चर्चा तेज है.मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी मशहूर कवि कुमार विश्वास के अलावा अभिनेता अरुण गोविल के नाम पर विचार बनाने में जुटी है।
रायबरेली से नूपुर शर्मा के नाम की अटकलें तेज
गाजीपुर लोकसभा सीट पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बेटे अनुभव सिन्हा के नाम की चर्चा की जा रही है.प्रयागराज सीट पर पूर्व नौकरशाह संजय मिश्रा के अलावा योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी को टिकट देने पर विचार कर रही है.वहीं पीलीभीत लोकसभा सीट को लेकर वरुण गांधी के बगावती तेवर को देखकर पार्टी में उनकी जगह यूपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद के नाम पर चर्चा तेज है.मैनपुरी लोकसभा सीट पर यूपी में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को पार्टी टिकट दे सकती है इसके अलावा सहारनपुर सीट पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा और राघव लखनपाल के नाम पर चर्चा चल रही है.कांग्रेस का गढ़ रही रायबरेली सीट पर इसी तरह बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर सिंह को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
read more: Crime: जमीन के लिए बेटे ने ही की थी अपने पिता की हत्या,पुलिस ने किया खुलासा