Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा को लेकर एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है। पार्टी से नाराज चल रही कुमारी शैलजा को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि,बहन कुमारी शैलजा का कांग्रेस में अपमान हुआ है हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और हम तैयार हैं उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए।
कुमारी शैलजा को पूर्व सीएम ने दिया बड़ा ऑफर
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान से राज्य की सियासत चुनाव से पहले गरमा गई है। पूर्व सीएम ने कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा,इतने अपमान के बाद भी उन्हें शर्म नहीं आई हरियाणा में आज एक बड़ा वर्ग सोच रहा है हम क्या करें लेकिन हमने कई नेताओं को पहले भी अपने साथ मिलाया है। अगर कुमारी शैलजा तैयार हैं तो उन्हें हम अपने साथ लेने के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस के भीतर टिकट वितरण को लेकर बवाल
आपको बता दें कि,बीते काफी दिनों से इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि,हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों को दिए गए टिकट को लेकर कुमारी शैलजा पार्टी से नाराज चल रही हैं हुड्डा परिवार को अगर हटा दिया जाए तो कांग्रेस ने हरियाणा में अपने सभी नेताओं को टिकट वितरण में नजरअंदाज कर दिया है।सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने केवल 7 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जो कुमारी शैलजा के करीबी हैं जिसमें 4 मौजूदा विधायक हैं और 3 नए चेहरे हैं।
Read more: ‘जेल में बंद आजम खां को सपा ने फंसाया’…रामपुर में अखिलेश यादव पर जमकर बरसे ओपी राजभर
4 अक्टूबर को एक चरण में होंगे चुनाव
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी है जहां सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जोर-शोर से लगी हुई हैं। राज्य में केवल एक चरण में चुनाव होने हैं भारतीय निर्वाचन आयोग ने पहले 1 अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को मतगणना का ऐलान किया था लेकिन इसके बाद फिर चुनाव की तारीखों में परिवर्तन कर चुनाव आयोग ने मतदान कराने की तारीख 4 अक्टूबर निर्धारित की और 8 अक्टूबर को मतगणना कराने की घोषणा की।
सीएम नायब सिंह ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना
हरियाणा में कुमारी शैलजा कांग्रेस की दलित चेहरे के तौर पर एक बड़ी नेता हैं लेकिन इन दिनों चुनाव से पहले टिकट वितरण को लेकर उनको नजरअंदाज किए जाने पर पार्टी के प्रति उनकी नाराजगी दिखाई दी है अंदरुनी कलह की वजह से कुमारी शैलजा अभी तक चुनाव प्रचार से भी दूरी बनाए हुए हैं।इस बीच सीएम नायब सिंह सैनी ने कुमारी शैलजा को लेकर कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि,कांग्रेस में उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है कुमारी शैलजा बड़ी नेता हैं और वो दलित समाज की आवाज उठाती हैं।
Read more: Lucknow: CM आवास के बाहर महिला ने खाया जहर, सिविल अस्पताल में भर्ती…दबंगों से थी परेशान