बुलंदशहर संवाददाता : इकरम खान
औरंगाबाद : प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में कल से हो रही बारिश के चलते गन्दा पानी भर गया। सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंदिर कमेटी ने स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराया। मंदिर परिसर में जल भराव की सूचना मिलने पर प्रशासन के कान खड़े हो गए। राजस्व अधिकारियों, पुलिस बल सहित एस डी एम सदर गजेन्द्र सिंह,ए एस पी अनुकृति शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और जल भराव का मौका मुआयना किया।
READ MORE : जिलाधिकारी ने मानस सभागार में ली कलेक्ट्रेट के साथ की बैठक..
अरसे से मंदिर परिसर में हो रहा जलभराव – स्थानीय नागरिक
नागरिकों ने बताया कि, अरसे से मंदिर परिसर में जलभराव की समस्या समाधान का मूंह जोह रही है। जब तक बालका रोड स्थित नाले की सुचारू रूप से खुदाई नहीं होगी जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान असंभव है। प्रशासनिक अधिकारियों को यह भी बताया गया कि पूर्व में भी बालका रोड पर नाले की खुदाई का काम तत्कालिक एस डी एम सदर ए के सिंह ने अपनी देखरेख में शुरू कराया था लेकिन शाम होते होते एक माननीय के फोन पर ना केवल काम रोक दिया गया बल्कि चंद दिनों के बाद ही एस डी एम सदर का स्थानांतरण कर के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। तभी से यह मामला अधर में लटका हुआ है।
READ MORE : पंजाब के पूर्व डिप्टी CM ओ.पी. सोनी Court में होंगे पेश…
शिकायत के बाद शुरू हुआ खुदाई का काम
स्थित की गंभीरता को देखते हुए एस डी एम सदर गजेन्द्र सिंह और ए एस पी अनुकृति शर्मा ने कड़े तेवर दिखाए और नगर पंचायत को तत्काल बालका रोड पर खुदाई कार्य शुरू करने और तमाम विरोध को दरकिनार करते हुए काम पूरा होने तक निरंतर जारी रखने के आदेश दिए। ईओ भूपेंद्र प्रताप सिंह ने तीन जेसीबी मशीन बुला कर तत्काल बालका रोड पर नाले की खुदाई का काम शुरू कराया।