Dinesh Karthik: भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस बात की घोषणा अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर की है. उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया है और एक वीडियो भी जारी किया है. हाल ही में उन्होंने आईपीएल को अलविदा कहा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कोच और फैंस सहित फैमिली और पत्नी दीपिका पल्लीकल का शुक्रिया अदा किया है.
Read More: ‘गठबंधन कम से कम 295 + सीट जीत रहा’नतीजों से पहले मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा दावा
आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला
बताते चले कि पिछले दिनों दिनेश कार्तिक आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. दिनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट मैचों के अलावा 95 वनडे और 60 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके साथ ही दिनेश कार्तिक आईपीएल के 257 मैच खेले. आईपीएल में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लॉयंस के लिए खेले.
कब किया था क्रिकेट में डेब्यू ?
आपको बता दे कि साल 2004 में दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट में डेब्यू किया था. साल 2007 में वे टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने हाल में बतौर फिनिशर टीम इंडिया में वापसी की थी. कार्तिक ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से पहले इंटरनेशनल क्रिके में डेब्यू किया था. वह धोनी से पहले और उनके संन्यास के बाद भी खेले. दिनेश कार्तिक ने साथ ही एक 53 सेकेंड का वीडियो जारी किया जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. दरअसल, कार्तिक आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. वह 1 जून 2024 को 39 साल के हो गए.
Read More: 4 जून को जेल में ही देखेंगे नतीजे,नहीं मिली Arvind Kejriwal को राहत
पोस्ट में दिनेश कार्तिक ने क्या लिखा ?
दिनेश कार्तिक ने लिखा, ‘मेरे माता-पिता इन सभी वर्षों में मेरी ताकत और समर्थन के स्तंभ रहे हैं. और उनके आशीर्वाद के बिना मैं वह नहीं होता जो मैं हूं. मैं दीपिका का भी बहुत आभारी हूं, जो खुद एक पेशेवर खिलाड़ी हैं और जिन्होंने अक्सर मेरे साथ मेरी यात्रा में चलने के लिए अपना करियर होल्ड कर दिया.’
कार्तिक कहते हैं, ‘मैं अपने कोचों, कप्तानों, चयनकर्ताओं, टीममेट्स और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस लंबी यात्रा को सुखद और आनंददायक बनाया है. मैं खुद को उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक मानता हूं जिन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. इतने सारे प्रशंसकों और दोस्तों की सद्भावना अर्जित करने के लिए मैं और भी भाग्यशाली हूं.’
Read More: आखिर क्यों एकतरफा प्यार युवा पीढ़ी के लिए बन रहा चिंता का विषय ?