Uttar Pradesh : लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद, राज्यसभा में इस पर चर्चा शुरू हुई। संसद में सुबह 11 बजे से चर्चा आरंभ हुई थी, और चर्चा की शुरुआत कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने की। वहीं सपा पार्टी की सदस्य डिंपल यादव ने महिला आरक्षण बिल को लेकर देश की महिलाओं की तारीफ की। इसके साथ ही उनका मानना है कि सरकार चुनाव के दौरान समर्थन हासिल करने के लिए यह कानून लेकर आई है, क्योंकि उन्हें लगता है कि देश इसके लिए तैयार है।
Read more : कनाडा में पंजाब के खालिस्तानी गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, NIA ने कसा शिकंजा
डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा..
SP की सांसद डिंपल यादव ने महिला आरक्षण बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए OBC मतदाताओं का जिक्र किया है।इसके साथ सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जब आप यह आरक्षण लेकर आए हैं और जब आपका अस्तित्व और वर्चस्व ओबीसी मतदाताओं पर आधारित है, आप 10 साल सरकार में ओबीसी मतदाताओं के दम पर ही हैं, तो फिर आप ओबीसी महिलाओं को राजनीतिक अधिकार क्यों नहीं देना चाहते?
वहीं लोकसभा में सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जब सरकार के 10 साल पूरे होने को आ गए तब सरकार को महिलाओं की याद आई। इस बिल को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए पर महिला आरक्षण विधेयक के रूप में ‘घोर झूठ’ के साथ नए संसद भवन का कामकाज शुरू करने का आरोप लगाया।
Read more : फाइलेरिया और एलबेंडाजोल की दवा खाने से 30 छात्र हुए बीमार
डिंपल यादव ने महिला आरक्षण को लेकर कहा..
अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सपा की सांसद डिंपल यादव ने महिला आरक्षण को लेकर कहा – “मैं महिला हूं और इस बिल का समर्थन करती हूं। लेकिन, मैं चाहती हूं कि अंतिम पंक्ति में जो खड़ी महिला है, उसको भी उसका हक मिलना चाहिए। हम चाहते हैं कि ”OBC महिलाओं को भी आरक्षण मिले। लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं है। क्योंकि ये बिल 2024 इलेक्शन में लागू नहीं हो पाएगा और आने वाले पांच राज्यों के इलेक्शन में भी लागू नहीं हो पाएगा।
Read more : महिला आरक्षण को लेकर डिंपल यादव का ये बड़ा बयान..
राजनीतिक लाभ के लिए लाया गया
रिपोर्ट से बात करते हुए, सपा पार्टी की सदस्य डिंपल यादव ने कहा, “देश की सभी महिलाओं को बधाई। बीजेपी के नेतृत्व वाला केंद्र यह कानून लाया है क्योंकि लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होने में लगभग छह महीने बचे हैं। की ताकत को ध्यान में रखते हुए इंडिया ब्लॉक और आगामी चुनावों के लिए यह कानून उनके अपने राजनीतिक लाभ के लिए लाया गया है।