मोतिहारी रिपोर्टर – प्रमोद कुमार
बिहार: मोतिहारी के छतौनी में संचालित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अपने कारनामों से लगातार सुर्खियों में रहता है। कभी रात्रि में प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक फरार हो जाते है तो कभी मीनू को राख पर रख कर शिक्षक को भोजन कराया जताया हैं। उसी प्रकार इस बार एक कर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बीपीएससी पास कर आए शिक्षक प्रशिक्षण लेने के लिए डायट में उनका डांस करने का वीडियो सामने आया है। जहां डीजे के धुन पर शिक्षक शिक्षिका डांस कर पूरा मस्ती ले रहे है।
वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग तरह तरह का कॉमेंट कर रहे है। कोई कह रहा है कि इतना एनर्जी बच्चो को पढ़ाने में लगायेगे तो भविष्य बदल जाएगा, तो कोई लिख रखा हैं कि बीपीएससी पास शिक्षक सर्वगुण संपन्न हैं। वीडियो सामने आने के बाद डायट के प्रिंसिपल ने स्पष्टीकरण मांगा हैं।
डायट के प्रिंसिपल ने स्पष्टीकरण पूछा
सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले प्रशिक्षण लेने आए शिक्षक प्रवीण रंजन और अन्य पिता प्रभु बैठा नव चयनित प्राथमिक शिक्षक BPSC Roll No.-110659 पश्चिम चम्पारण द्वारा डायट में गाने पर सभी शिक्षको डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने में बाद उनसे डायट के प्रिंसिपल ने स्पष्टीकरण पूछा है। जिसमे पूछा है कि दीपावली पर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आप प्रशिक्षुओ के द्वारा आयोजित की गई थी।
Read More: लोकसभा चुनाव 2024: जानें विजय कुमार सिंह का भारतीय सेना से लेकर राजनीतिक तक का सफर
शिक्षको में हरकंप मचा
जिसमें प्रशिक्षुओं का डांस विडियों आपके द्वारा वायरल किया गया है। जिससे महाविद्यालय की छवि धूमिल हुई, आपके द्वारा किया गया उक्त कार्य अमर्यादित एवं अशोभनीय है। विदित हो कि आप वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है एवं प्रोवेशनरी काल में हैं क्यों नहीं आपके औपबंधिक नियुक्ति पत्र को रद्द करने की अनुशंसा विभाग को करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जाय। पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अन्दर आप अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करें। पत्र जारी होने के बाद प्रशिक्षण ले रहे शिक्षको में हरकंप मचा हुआ हैं। वही वायरल वीडियो पर डाइट के प्रिंसिपल ने कुछ भी बताने से इनकार किया।