Vikas Dwivedi Snake Story:उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक को सांप ने उसे 40 दिनों में 7 बार सांप ने काटा है, साथ ही कहा है कि सपने में सांप ने उसे 9 बार काटने की चेतावनी दी है जिससे उसकी मौत हो जाएगी।तब से मामला काफी चर्चा का विषय बन गया है।
वहीं ये मामला मीडिया में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की जांच की। अब सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरि ने पूरे मामले की सच्चाई सामने रखी है। गिरि ने डीएम को लिखे पत्र में विकास को स्नेक फोबिया से पीड़ित बताया है।
Read more :Chhattisgarh: नक्सलियों द्वारा Bijapur में IED ब्लास्ट, 2 जवानों शहीद, 4 जख्मी
CMO की रिपोर्ट में क्या कहा..
सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरि ने पत्र में कहा है, ’12 जुलाई से कमेटी द्वारा विकास द्विवेदी को बार-बार सांप काटने के संबंध में जांच की गई। 15 जुलाई को रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है। जांच कमेटी ने अपने निष्कर्ष में पाया कि एक व्यक्ति को बार-बार इतने कम अंतराल में सांप द्वारा काटना संभव प्रतीत नहीं होता। पहली बार 2 जून 2024 को वास्तव में पीड़ित को सर्प ने काटा होगा।
उचित इलाज डॉ. राम सनेही मेमोरियल हॉस्पिटल में किया गया। मरीज स्वस्थ हो गया। इसके बाद ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित स्नेक फोबिया से ग्रसित हो गया है। पीड़ित को बार-बार सांप काटने का आभास होता है. ऐसी स्थिति में पीड़ित को किसी मनोचिकित्सक से सलाह लेना उचित होगा। ’
Read more :कांग्रेस विधायक के घर ईडी की छापेमारी,कई ठिकानों पर हो रही तलाश ..
“विकास को स्नेक फोबिया है”
इस दौरान डिप्टी सीएमओ आरके वर्मा ने बताया, ‘तीन सदस्यीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. राम सनेही मेमोरियल हॉस्पिटल का दौरा किया था। विकास को दिए गए ट्रीटमेंट की फाइल देखी। उसे 6 बार एंटी वेनम और एंटी-बॉयोटिक दवाएं दी गई हैं। विकास दुबे के केस में अब तक जो सामने आया है, उसके मुताबिक, उसे स्नेक फोबिया है। अभी विकास घर पर नहीं है। जब भी वह घर लौटकर आएगा तो हम उनके परिजनों से बात करेंगे। अगर वो चाहेंगे तो हम मनोचिकित्सक से उनका इलाज करवाएंगे।’
Read more :बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर बवाल, 6 छात्रों की गई जान,कई लोग घायल
मामला क्या था?
दरअसल, फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास दुबे के मुताबिक, 2 जून की रात 9 बजे बिस्तर से उतरते हुए उन्हें पहली बार सांप ने काटा। जिसके बाद उनके परिजनों ने जल्द ही युवक को पास के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
दावा किया गया इसके बाद ये सिलसिला लगातार चलने लगा और सांप ने कुल सात बार काट लिया। विकास ने इन घटनाओं को लेकर एक और बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि हर बार सांप के काटने से पहले उन्हें आभास हो जाता है कि उस पर सांप हमला करने वाला है।