Sarfaraz Khan: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही हैं. इस सीरीज के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के एक फैसले ने सबका ध्यान खींचा है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए हैं. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम ने इसके जवाब में 263 रन बनाए. अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने चार गेंदें खेली और बिना खाता खोले आउट हो गए.
Read More: Chhath Puja 2024: बिहार के कण-कण में बसा लोक आस्था का पर्व छठ…जानिए किस दिन से हो रही इसकी शुरुआत…
सरफराज खान के बैटिंग ऑर्डर पर विवाद
बताते चले कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने नाराजगी जताई है. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और आमतौर पर पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हैं. लेकिन इस मैच में उन्हें आठवें नंबर पर भेजा गया. ऐसा लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाए रखने के लिए किया गया, पर संजय मांजरेकर को यह फैसला सही नहीं लगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और इसे टीम मैनेजमेंट का खराब फैसला बताया है.
संजय मांजरेकर की प्रतिक्रिया
बता दे कि, संजय मांजरेकर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “एक ऐसा खिलाड़ी जो फॉर्म में है, अपने पहले तीन टेस्ट में तीन अर्धशतक बनाए हैं, बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन बनाए हैं, और स्पिन का अच्छा खिलाड़ी है, उसे केवल लेफ्ट-राइट बैटिंग कॉम्बिनेशन बनाए रखने के लिए बल्लेबाजी क्रम में पीछे धकेल दिया गया? यह बिल्कुल गलत है. सरफराज (Sarfaraz Khan) को नंबर आठ पर भेजना भारतीय टीम मैनेजमेंट का एक खराब कॉल है.”
Read More: भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट में Rishabh Pant ने दिखाया दम, जड़ा रिकॉर्ड ब्रेकिंग अर्धशतक
वानखेड़े स्टेडियम में सरफराज के प्रदर्शन के आंकड़े
आपको बता दे कि, वानखेड़े स्टेडियम में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. उन्होंने यहां पिछले छह फर्स्ट क्लास मैचों में 150.25 की औसत से 601 रन बनाए थे. लेकिन इस मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके. ये सीरीज में दूसरा मौका था जब वे बिना खाता खोले आउट हुए. हालांकि, उन्होंने सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे.
क्या कहता है यह फैसला ?
वहीं, इस मामले को लेकर कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को सही बैटिंग ऑर्डर पर मौका न देकर उनके आत्मविश्वास को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. भारतीय टीम मैनेजमेंट का यह निर्णय भले ही रणनीति का हिस्सा हो, लेकिन इससे एक बेहतरीन खिलाड़ी का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है.
Read More: Delhi के डबल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा!मृतक आकाश के गैंगस्टर हाशिम बाबा से जुड़े तार